गूंगी-बहरी विधवा महिला के साथ 4 साल तक लगातार बलत्कार करते रहे  इंडियन आर्मी के 4 जवान, FIR दर्ज
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र: पुणे पुलिस ने इंडियन आर्मी के 4 जवानों के खिलाफ एक 30 साल की गूंगी-बहरी विधवा महिला के साथ 4 साल तक लगातार रेप करने के जुर्म में केस दर्ज किया है. पीड़‍िता महिला खडकी के सेना अस्‍पताल में काम करती है, आरोपी वहीं पर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाते थे. पुलिस एफआईआर के अलावा खडकी स्थित सेना के मुख्यालय ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है. महिला मूक-बधिर होने के कारण जुलाई में इंदौर के एक एनजीओ से इशारों में अपना बयान दर्ज कराई. एनजीओ के विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित महिला के साथ पुणे आए और हॉस्पिटल के कमांडेंट से चारों जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

महिला ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह जुलाई 2014 में सेना हॉस्पिटल में काम कर रही थी. जहां उसका नाइट शिफ्ट था, और उसी दौरान एक जवान ने वॉर्ड के टॉइलट में उसके साथ रेप किया. महिला का दावा है कि उसने अपने उच्चाधिकारी और नर्सिंग असिस्टेंट को मेसेज भेजकर इसकी शिकायत की, उच्चाधिकारी ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन महिला ने आरोप लगाया कि उच्‍चाधिकारी ने उससे बात करने के बहाने वो भी उसके साथ रेप किया.

सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र मोहिते ने बताया कि दोनों जवानों ने महिला के साथ सेक्स करने के दौरान एक विडियो क्लिप बनाई थी. उसी विडियो क्लिप के जरिए आरोपी महिला को ब्लैकमेल करते थे. महिला का आरोप है कि उसने अपने अन्य अधिकारियों को इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है. महिला को उसके पति के जगह पर नौकरी मिली है. उसका एक बारह साल का बेटा है. उसने बार-बार होने वाले रेप से बचने के लिए अधिकारियों से अनुरोध किया कि उसकी ड्यूटी दिन में लगाई जाए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह भी पढ़े- दिल्ली: MNC कंपनी में काम करने वाली महिला सहकर्मी से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

सीनियर आर्मी ऑफिसर ने बताया कि दो मुख्य आरोपी जवान आर्मी मेडिकल कोर के हैं. उस दौरान वे हॉस्पिटल में कोर्स कर रहे थे. अभी एक कश्मीर में और दूसरा लखनऊ के सैन्‍य बेस में तैनात है. दो अन्य आरोपियों में से एक अभी हॉस्पिटल में काम कर रहा है और दूसरा पुणे से ट्रांसफर कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं. जिसमें छह अधिकारियों की एक कमिटी गठित की गई है. इसमें एक महिला अधिकारी भी हैं. कमिटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट आने के बाद विभाग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.