झारखंड: सांवले रंग के कारण 20 साल की लड़की ने की आत्महत्या, पिता को आया हार्ट अटैक

मृतक लड़की के पिता अपनी बेटी से बेहद प्यार करते थे. बेटी की जल्दी से शादी हो जाए इसलिए वो लड़के देख रहे थे. शादी के लिए. लेकीन जब उन्हें पता चला की उनकी बेटी अब नहीं रही तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

अक्सर लोग चेहरे की खूबसूरती को काफी महत्व देते हैं. शादी के दौरान हो या आज के दौर की बात करें सभी को खूबसूरत महिला या पुरुष साथी की महत्वकांक्षा अधिक होती है. लेकिन लोग अक्सर यह भूल जाते हैं कि सुंदरता महज कुछ समय का साथी होता है. इंसान को सूरत नहीं बल्कि सीरत देखना चाहिए. आत्महत्या की एक ऐसी घटना ने इस बातों को फिर से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. क्योंकि लड़की ने सावले रंग के कारण मौत को गले लगा लिया. वो भूल गई की उसके पीछे अब परिवार जीवनभर उसके लिए रोयेगा.

मामला झारखंड के दुमका का है. जहां एक 20 साल की लड़की ने अपने सांवले रंग के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खबरों की माने तो लड़की की शादी की बात रंग के दो से तीन बार नहीं बनी. जिसके कारण लड़की कुछ दिनों तनाव के दौर से गुजर रही थी. वहीं बेटी के इस कदम के बाद पिता भी सकते में आ गए और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें:- हैदराबाद: प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका पर ब्लेड से किया हमला, हुई घायल

मृतक लड़की के पिता अपनी बेटी से बेहद प्यार करते थे. बेटी की जल्दी से शादी हो जाए इसलिए वो लड़के देख रहे थे. शादी के लिए. लेकीन जब उन्हें पता चला की उनकी बेटी अब नहीं रही तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. इस तरह की घटना अक्सर सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि आज के इंसान को क्या सोच होती जा रही है. इस तरह का कदम उठाने से पहले एक बार अपने परिवार और मां-बाप के बारे में सोचना चाहिए. याद रहे:-खूबसूरत इंसान से मोहब्बत नहीं होती बल्कि जिस इंसान से मोहब्बत होती है वो अपने आप खूबसूरत लगने लगता है.

Share Now

\