Cyclone Tauktae: 17 मई को शक्तिशाली चक्रवाती तूफान बन जाएगा ‘तौकते’, महाराष्ट्र और गुजरात में होगी भारी बारिश, नौसेना-NDRF हाई अलर्ट पर
चक्रवात I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Cyclone Tauktae Latest Updates: साल के पहले चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (Cyclonic Storm Tauktae) से निपटने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में उचित कदम उठाये जा रहे है. इन राज्यों में एनडीआरएफ की दो दर्जन टीमों को तैनात कर दिया गया है, जबकि समुद्र में उतरे मछुआरों को जल्द से जल्द वापस लौटने के लिए सचेत किया जा रहा है. साथ ही कई तटीय इलाकों में एहतियातन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवात हर बीतते समय के साथ मजबूत होता जा रहा है. 18 मई की सुबह तक चक्रवाती तूफान के गुजरात तट के पास पहुंचने की संभावना है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, भारतीय नौसेना और अन्य एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. Cyclone Tauktae: अरब सागर में बन रहे चक्रवात तौकते से निपटने के लिए NDRF ने तैयार की 53 टीमें

17 मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा ‘तौकती’

आईएमडी ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि शनिवार को लक्षद्वीप क्षेत्र और इससे सटे दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के 17 मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की उम्मीद है. जिसके अगले ही दिन यह गुजरात तट को पार कर सकता है.

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16-19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक ‘‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’’ में तब्दील होगा. हवाओं की रफ्तार बीच-बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है. Cyclone Tauktae Live Tracker Map: अरब सागर में बन सकता है साल 2021 का पहला चक्रवाती तूफान तौकती, रियलटाइम में यहां करें ट्रैक

मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है. इसने कहा कि लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी तथा 16 मई को कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा कुछ स्थानों पर 16-17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

कोंकण और गोवा में 15-16 मई को भीषण बारिश

कर्नाटक (तटीय एवं आसपास के जिलों) में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि कोंकण और गोवा में 15-16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

 गुजरात और केरल के कई जिलों में रेड अलर्ट

आईएमडी ने पहले ही मुंबई और ठाणे को येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जो तेज हवाओं के साथ अलग-अलग भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि गुजरात और केरल के कई जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं. इस वजह है मुंबई और कोंकण क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली 142 नौकाएं शुक्रवार को तट पर लौट आयीं.

मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का अलर्ट 

आईएमडी ने कहा कि तूफान के कारण रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जबकि मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में सोमवार को बहुत भारी बारिश होगी. रायगढ़ में शनिवार को बिजली कड़कने और तेज हवा चलने के साथ बारिश का अनुमान है.

आईएमडी के पूवार्नुमान के अनुसार, चक्रवात मुंबई, दक्षिणी कोंकण क्षेत्र के रायगढ़, रत्नागिरि और महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिलों, गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में तीन दिनों तक भारी बारिश होगी, जब तक कि यह मंगलवार को गुजरात तट पर नहीं पहुंच जाता.

रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में रविवार और सोमवार को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में सोमवार को बहुत तेज बारिश होगी. इसके अलावा सतारा, कोल्हापुर, पश्चिमी घाट के कुछ हिस्सों और पुणे में रविवार और सोमवार को गरज के साथ बारिश होगी.

तटीय महाराष्ट्र, विशेष रूप से दक्षिण कोंकण क्षेत्र, शनिवार को 60 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाले और रविवार को महाराष्ट्र-गोवा तटों पर 80 किमी प्रति घंटे तक की गति तक पहुंचने के अलावा समुद्रों की लहरों से प्रभावित हो सकता है.

गुजरात के सौराष्ट्र में होगी मूसलाधार बारिश 

आईएमडी ने भविष्यवाणी कि है कि गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों में 16 मई से बारिश होने की संभावना है तथा 17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 18 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी से अत्यंत भारी तथा किसी-किसी स्थान पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

तूफान को ‘तौकते’ नाम म्यांमा ने दिया है जिसका मतलब ‘छिपकली’ होता है. इस साल भारतीय तट पर यह पहला चक्रवाती तूफान होगा. (एजेंसी इनपुट के साथ)