Cyclone Tauktae: चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ की और बढ़ेगी ताकत, मुंबई-ठाणे में भारी बारिश का अलर्ट जारी, तेज हवाओं से नुकसान की संभावना
पूर्व मध्य अरब सागर में उठा बेहद शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) तेजी से आगे बढ़ रहा है. अभी तूफान तौकते का कहर गोवा में दिखाई पद रहा है, जहां पणजी में तेज़ हवा चल रही है और भारी बारिश हो रही है. जिस वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं.
मुंबई: पूर्व मध्य अरब सागर (Arabian Sea) में उठा बेहद शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) तेजी से आगे बढ़ रहा है. अभी तूफान तौकते का कहर गोवा में दिखाई पद रहा है, जहां पणजी में तेज़ हवा चल रही है और भारी बारिश हो रही है. जिस वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक तूफान शनिवार देर रात या रविवार तड़के मुंबई से कुछ दूरी से गुजरने की संभावना है, इसलिए अधिक नुकसान होने की आशंका नहीं है, लेकिन मुंबई, ठाणे और पालघर में तेज हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश हो सकती है. Cyclone Tauktae Live Tracker Map: अरब सागर में बन सकता है साल 2021 का पहला चक्रवाती तूफान तौकते, रियलटाइम में यहां करें ट्रैक
मुंबई आईएमडी के उप-महानिदेशक जयंत सरकार ने कहा कि चक्रवात तौकते की वर्तमान स्थिति ईस्ट सेंट्रल अरेबियन सागर है. यह अगले 24 घंटों में और तेज होगा. 18 मई की सुबह इसके गुजरात पार करने की संभावना है. यह बहुत तीव्र तूफान है. उन्होंने कहा “मुंबई में आज भारी बारिश की संभावना है. कल यानी सोमवार को तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है और 18 तारीख को मध्यम बारिश होगी. मुंबई में आज और कल 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बारिश से ज्यादा नुकसान नहीं होगा लेकिन तेज हवाओं से नुकसान होने की संभावना है.”
वहीं, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मुंबई (Mumbai) से चक्रवाती तूफान गुजरने की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर 580 मरीजों को कोविड-19 देखभाल केंद्रों से शनिवार रात में शिफ्ट कर दिया है. वहीँ, अधिकारी ‘बांद्रा-वर्ली सी लिंक’ एहतियातन बंद करने की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं.
आईएमडी के पूवार्नुमान में मुंबई, ठाणे और इससे सटे जिलों में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की-
आईएमडी के मुताबिक तूफान ‘‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’’ में तब्दील हो चुका है और यह आने वाले समय में और भयंकर रूप ले सकता है. आईएमडी ने कहा कि चक्रवात के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 मई की शाम को गुजरात तट पर पहुंचने और 18 मई की सुबह पोरबंदर और महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है. ‘तौकते’ बीते 6 घंटों के दौरान लगभग 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ा है.
रविवार को घाट क्षेत्रों से सटे कुछ स्थानों पर हल्की से भारी बारिश के साथ कोंकण और गोवा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और उत्तरी कोंकण में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. जबकि गुजरात के तटों के पास चक्रवाती तूफान के पहुंचने पर बेहद तेज बारिश के साथ ही 175 किलामीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चक्रवाती तूफान तौकते से निपटने के लिए तैयारियों का आकलन करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव और दादर और नगर हवेली के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रालयों के साथ-साथ चक्रवात से निपटने के लिए संबंधित एजेंसियों के उपायों और योजनाओं और इससे उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया.