Cyclone Remal Updates: पूर्वोत्तर भारत में तबाही मचा रहा 'चक्रवात रेमल', भारी बारिश से मिजोरम में 15 और असम में एक की मौत- VIDEO
Photo Credit- X

Cyclone Remal updates: पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में चक्रवाती तुफान 'रेमल' कहर बनकर टूट रहा है. यहां चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के प्रभाव से लगातार हो रही बारिश के कारण मिजोरम के आइजोल में पत्थर की एक खदान ढह गई. इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, असम के दिमा हसाओ जिले में भारी बारिश के बाद नदी का पानी बढ़ने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया और हाफलोंग-सिलचर लिंक रोड कट गया है. दिमा हसाओ जिले के डिप्टी कमिश्नर सिमंता कुमार दास ने बताया कि जिला प्रशासन ने हाफलोंग-सिलचर कनेक्टिंग रोड को 1 जून तक बंद कर दिया है. राज्य में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और 17 घायल हो गए. असम की राजधानी गुवाहाटी में भी तेज हवाओं के चलने और भारी बारिश का दौर जारी है. यहां शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है. इसके अलावा कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ गए हैं.

पूर्वोत्तर भारत में तबाही मचा रहा 'चक्रवात रेमल'

चक्रवात 'रेमल' के कारण पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ गए