Kidnapping-Rape And Murder: दिल दहलाती दिल्ली! 9 साल की बच्ची का अपहरण, रेप-हत्या के बाद नहर में फेंका शव

दिल्ली में नौ साल की एक लड़की का अपहरण किया गया, उसके साथ दुष्‍कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को एक नहर में फेंक दिया गया.

Murder Representative Image (Photo Credit: Pixabay

नई दिल्ली, 19 दिसंबर: राष्‍ट्रीय राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. उत्तरी दिल्ली में नौ साल की एक लड़की का अपहरण किया गया, उसके साथ दुष्‍कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को एक नहर में फेंक दिया गया. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, 12 दिसंबर की शाम नंगली पूना गांव की रहने वाली एक लड़की के अपहरण की रिपोर्ट स्वरूप नगर थाने में दर्ज कराई गई थी. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. अधिकारी ने बताया कि लड़की के माता-पिता एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं और किराए के मकान में रहते हैं. Telangana Shocker: हैदराबाद में रियल एस्टेट डीलर की धारदार हथियार से हत्या, वारदात CCTV में कैद, VIDEO वायरल

उन्‍होंने कहा, "जब लड़की की तलाश चल रही थी, उस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया और आरोपी का पता लगाया, जिसकी पहचान नंगली पूना निवासी 52 वर्षीय संजीव राणा के रूप में हुई. पुलिस टीम जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो पता चला कि वह 15 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया और रोहिणी के एक अस्पताल में भर्ती है. वह बयान देने की हालत में नहीं है.''

आगे की जांच में पता चला कि लड़की 12 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे जब अपने घर के पास एक गली में खेल रही थी, आरोपी ने उसे उठाकर अपनी गाड़ी में बैठा दिया और कहीं दूर ले गया.

अधिकारी ने कहा, "17 दिसंबर को राणा जब बयान देने के लायक हो गया, तो उसने 12 दिसंबर को लड़की का अपहरण करने और उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली. शुरुआती कबूलनामे के अनुसार, उसने शव को मुनक नहर में फेंक दिया था."

कबूलनामे के बाद एफआईआर में आईपीसी और पॉक्‍सो अधिनियम की अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गईं. अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राणा को गिरफ्तार कर लिया गया और पीड़ित के शव की तलाश शुरू कर दी गई.

17 दिसंबर से नहर में बच्ची के शव की तलाश के लिए पांच गोताखोरों को लगाया गया है. अधिकारी ने कहा, "तकनीकी निगरानी के तहत 12 दिसंबर के उसके पूरे रूट की जांच के लिए टीमें भी गठित की गई हैं."

इस बीच, घटना पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले की जानकारी मांगी है.

डीसीडब्ल्यू ने अपने नोटिस में कहा, "यह बताया गया है कि परिवार के मकान मालिक ने कथित तौर पर बच्‍ची का अपहरण किया, उसके साथ दुष्‍कर्म किया और उसकी हत्या कर दी. बाद में आरोपी ने उसके शव को मुनक नहर में फेंक दिया. यह बहुत गंभीर मामला है. पुलिस को शुक्रवार तक मामले का ब्‍योरा सौंपने को कहा गया है."

Share Now

\