COVID-19 Lockdown Extension: बढ़ते कोरोना संकट के बीच इन राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए, कई राज्य सरकारों ने या तो लॉकडाउन को बढ़ा दिया है या इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ हिस्सों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेज रफ्तार से फैलता जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर पांच लाख के पार हो गए हैं. शनिवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 5,08,953 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,97,387 सक्रिय मामले हैं जबकि 2,95,881 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के चलते अब तक 15,685 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. कोरोना के इन बढ़ते मामलों के बीच देश में लॉकडाउन में ढील दी गई है. वहीं कई ऐसे राज्य हैं जिन्होंने कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन बढ़ाए रखने का फैसला किया है.
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए, कई राज्य सरकारों ने या तो लॉकडाउन को बढ़ा दिया है या इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ हिस्सों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. यहां हम आपको ऐसे सभी राज्यों के बारें में बता रहे हैं. अपने राज्य में कोरोना संक्रमण की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
झारखंड: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य झारखंड सरकार (Jharkhand Govt) ने राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय किया है. शनिवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए मौजूदा पाबंदियों को बरकरार रखे जाने का निर्देश दिए. साथ ही इस लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया गया. सरकार ने अपने निर्देश में यह साफ किया है कि जिन गतिविधियों को पहले छूट दी गई थी, वह जारी रहेगी.
पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के मुद्दे में राज्य में हुए सर्वदलीय बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि 31 जुलाई तक राज्य में न तो ट्रेनें चलेंगी और न ही मेट्रो सेवाओं को इजाजत होगी. 1 जुलाई से रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 9 घंटे का कर्फ्यू रहेगा.
असम: कोरोनो वायरस के मामलों में अचानक आई तेजी से चिंतित असम सरकार ने गुवाहाटी में 28 जून की मध्यरात्रि से 14 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा. इसके अलावा राज्य के सभी शहरी इलाकों में वीकेंड में लॉकडाउन लागू किया जाएगा. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. गुवाहाटी में सोमवार मध्यरात्रि से शुरू होने वाले लॉकडाउन के दौरान 14 दिनों तक किसी भी सार्वजनिक या निजी परिवहन को चलाने की अनुमति नहीं होगी.
तमिलनाडु: कोरोना के बढ़ते प्रसार को मद्देनजर राज्य सरकार ने चार जिलों में लॉकडाउन करने का फैसला किया है. चेन्नई, तिरुवल्लुवर चेंगलपेट और कांचीपुरम में 30 जून तक लॉकडाउन लागू होगा. लॉकडाउन वाले चारों जिलों में आवश्यक सेवाओं के लिए छूट दी गई है. किराना भंडार एवं सब्जी की दुकानों को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा नहीं की गई है लेकिन दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे.
तेलंगाना: हैदराबाद में कोरोना वायरस संक्रमण में आए उछाल के कारण, कई दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और बाजारों ने 7 से 10 दिनों की अवधि के लिए स्वैच्छिक लॉकडाउन का निरीक्षण करने का निर्णय लिया है. हैदराबाद किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन ने शहर के सबसे बड़े बेगम बाजार को 28 जून से 5 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया है. चारमीनार के आसपास के कई बाजार भी बंद हैं.