विस्तारा से 22 मार्च को जिन यात्रियों ने उड़ान भरी थी, स्वास्थ्य अधिकारियों को रिपोर्ट करें
राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने सोमवार यानी आज विस्तारा एयरलाइंस से 22 मार्च को मुंबई से गोवा की यात्रा करने वाले यात्रियों से एक सार्वजनिक अपील करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को भी ले लिया गया था. उस पेशेंट को बिना देरी किए स्वास्थ्य अधिकारियों को रिपोर्ट करना चाहिए.
नई दिल्ली: राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने सोमवार यानी आज विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) से 22 मार्च को मुंबई (Mumbai) से गोवा (Goa) की यात्रा करने वाले यात्रियों से एक सार्वजनिक अपील करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को भी ले लिया गया था. उस पेशेंट को बिना देरी किए स्वास्थ्य अधिकारियों को रिपोर्ट करना चाहिए. बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. महाराष्ट्र में 7 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बावजूद शहरों में किराना दुकान, सब्जी मंडी और मेडिकल स्टोर पर लोगों की भीड़ लग रही है.
वहीं, दूसरे राज्यों के मजदूर भी बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं. इस पर राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने नाराजगी भी जताई है. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अब भी लोग नहीं माने, तो हमें कड़े कदम उठाने पड़ेंगे. जो जहां है, वहीं पर रहे. सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी. राज्य में खाने-पीने के सामान की कोई कमी नहीं है. इसे जमा करने की जरूरत नहीं है. सरकार सब व्यवस्था कर रही है. लोग घरों में ही रहकर कोरोनावायरस को मात दे सकते हैं.'
यह भी पढ़ें- तेलंगाना 7 अप्रैल तक कोरोना वायरस से हो सकता है मुक्त, मुख्यमंत्री केसीआर का दावा
बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के आज 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें पुणे (Pune) से पांच, मुंबई (Mumbai) से तीन, नागपुर (Nagpur) से दो और कोल्हापुर (Kolhapur) एवं नासिक (Nashik) से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है.
गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस के 1071 कन्फर्म केस हैं. जिसमें 941 सक्रिय मामले हैं और 31 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है, वहीं 99 लोग इस संक्रमण से उभर चुके हैं. वही कोरोना की वजह से अबतक पुरे विश्व में रिपोर्ट के मुताबिक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं, इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौतें हुई हैं.