Coronavirus update: देश में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 47 हजार नए मामले दर्ज

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 46,951 मामले दर्ज किए गए हैं. यह पिछले साढ़े चार महीनों में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 22 मार्च:  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 46,951 मामले दर्ज किए गए हैं. यह पिछले साढ़े चार महीनों में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 हो गई है. यह भी पढ़े: भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 1.16 करोड़ के पार, 24 घंटों में मिले 46,951 मरीज, 212 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं इन 24 घंटों में ही देश भर में इस खतरनाक वायरस से 212 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,59,967 तक पहुंच गया है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,34,646 हो गई है. इसी अवधि में 21,180 लोग ठीक होने के बाद अब तक बीमारी से उबरे लोगों की कुल संख्या 1,11,51,468 हो गई है.

देश में पिछले 12 दिनों से लगातार मामलों में वृद्धि हो रही है। इतनी बड़ी संख्या में दैनिक मामले इससे पहले 11 नवंबर को 47,905 दर्ज हुए थे.

बता दें कि 16 जनवरी से देश में शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक में 4.50 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. वहीं देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रख रही है और स्थिति पर काबू पाने के लिए सक्रियता से काम कर रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Fatima Jatoi and Arohi Mim: भारत में क्यों ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तान-बांग्लादेश के ‘लीक वीडियो’? साइबर एक्सपर्ट्स ने किया बड़ा खुलासा

\