नई दिल्ली: स्पाइसजेट एयरलाइंस (Spicejet Airlines) का एक पायलट कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया है. हालांकि एअरलाइन ने बताया है कि संबंधित पायलट ने मार्च में किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन नहीं किया. एअरलाइन के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे सहकर्मियों में से एक, स्पाइसजेट के फर्स्ट ऑफिसर, कोविड-19 की जांच में पॉजीटिव पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट 28 मार्च को आई. मार्च 2020 में उन्होंने किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन नहीं किया.’’ वहीं अन्य क्रू मेंबर्स को स्पाइसजेट की तरफ से सेल्फ-क्वॉरेंटाइन' की हिदायत दी गई है.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (पायलट) 21 मार्च को आखिरी बार चेन्नई से दिल्ली के बीच घरेलू उड़ान का परिचालन किया था और तभी से उन्होंने स्वयं को अपने घर में पृथक रखा है.’’प्रवक्ता ने कहा कि इस पायलट के सीधे संपर्क में आने वाले चालक दल के सभी सदस्यों और स्टाफ से अगले 14 दिन तक के लिए खुद को घर में पृथक रखने को कहा गया है. यह भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से हाहाकार, मुंबई में COVID-19 से 40 वर्षीय मरीज की मौत, अब तक 193 मामलों की पुष्टि
As a precautionary measure, all crew and staff who had been in direct contact with him have been asked to self-quarantine by staying at home for the next 14 days.
All measures are being taken to provide appropriate medical care to him: SpiceJet https://t.co/L2Emomodep
— ANI (@ANI) March 29, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में यह विषाणु अब तक 25 लोगों की जान ले चुका है और 970 से अधिक लोगों को बीमार कर चुका है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन प्रभावी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा। इस अवधि में सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें बंद रहेंगी.