कोरोना वायरस का कहर: अब दिल्ली में धारा 144 लागू- देशभर 341 मामलों की पुष्टि
दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस घातक प्रकोप के बीच देश की जनता की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण चुनौती सरकार के सामने है. फिर केंद्र हो या राज्य की सरकार सभी ठोस फैसले ले रहें हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को यह आंकड़ा बढ़ कर 341 तक पहुंच चुका है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर 22 मार्च रात 9 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक CrPC की धारा 144 लागू रहेगी. दिल्ली में 31 मार्च तक मेट्रो को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली समेत जिन जिलों में लॉकहाउन की घोषणा की गई है, उनमे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों के नाम शामिल हैं.
दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस घातक प्रकोप के बीच देश की जनता की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण चुनौती सरकार के सामने है. फिर केंद्र हो या राज्य की सरकार सभी ठोस फैसले ले रहें हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को यह आंकड़ा बढ़ कर 341 तक पहुंच चुका है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर 22 मार्च रात 9 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक CrPC की धारा 144 लागू रहेगी. दिल्ली में 31 मार्च तक मेट्रो को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली समेत जिन जिलों में लॉकहाउन की घोषणा की गई है, उनमे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों के नाम शामिल हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएमओ (Prime Minister Office) के आदेश पर देश के 75 शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने Coronavirus ने जनता से अपील किया है कि कल सुबह तक Jata Curfew जारी रखें। कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. मेरे पास महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.भारत के बाहर किसी भी फ्लाइट को मुंबई में नहीं उतरने दिया जाएगा.
इसी कड़ी में भारत सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जिससे कोरोना पर लगाम लगे. दरअसल रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने बयान जारी कर बताया है कि 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च की आधी रात तक केवल मालगाड़ियां चलेंगी. क्योंकि कई लोग भय के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में सफर कर रहे थे. जिसके कारण वायरस का असर और भी घातक हो सकता था.