Coronavirus Cases Update: महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 50 हजार के पार, कुल आकड़े 19.65 लाख से अधिक

महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या शनिवार को 50,000 का आंकड़ा पार कर गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने याद दिलाया कि 9 मार्च, 2020 को पुणे से पहले पहल कोविड-19 के दो मामले सामने आए थे. राज्य में और 57 मौतें होने के साथ शनिवार को कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 50,027 हो गई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

मुंबई, 10 जनवरी : महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या शनिवार को 50,000 का आंकड़ा पार कर गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने याद दिलाया कि 9 मार्च, 2020 को पुणे (Pune) से पहले पहल कोविड-19 के दो मामले सामने आए थे. इस तरह राज्य में कोराना से मौतों का आंकड़ा स्पेन (Spain) में 51,874 मौतों से ठीक नीचे और कोलंबिया (Colombia) में 45,431 मौतों से ऊपर है. यह वल्डरेमीटर का नवीनतम आंकड़ा है.

राज्य में और 57 मौतें होने के साथ शनिवार को कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 50,027 हो गई. राज्य में कोरोना संक्रमण के 3,581 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 19,65,556 तक जा पहुंची. राज्य में अगले सप्ताह कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने की संभावना है. मगर उससे पहले राज्य प्रवेश कर चुके कोरोनावायरस के नए ब्रिटेन स्टेन की चुनौतियों से जूझ रहा है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus New Strain: ब्रिटेन और भारत के बीच यात्री विमान सेवा फिर हुई शुरू, कोरोना के नए वायरस के चलते बंद हुई थी सेवाएं

वहीं गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 675 नए मामले आए. इसके साथ कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2,51,273 तक जा पहुंची. पिछले 24 घंटों में और 5 मौतें हुईं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 4,340 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में 47,506 लोगों की जांच की.

Share Now

\