तमिलनाडु में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, एक दिन में सर्वाधिक 4,979 मामले मिले, अब तक 2,481 लोगों की मौत

कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार की चिंता बढ़ते ही जा रही है. क्योंकि कोरोना के मामलों को लेकर पहले स्थान पर है. वहीं दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है. जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं. रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 5 हजार मामले पाए गए है.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

चेन्नई: कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर महाराष्ट्र सरकार की चिंता बढ़ते ही जा रही है. क्योंकि कोरोना के मामलों को लेकर पहले स्थान पर है. वहीं दूसरे स्थान पर तमिलनाडु (Tamil Nadu)  है. जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं. रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग (State Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 5 हजार मामले पाए गए है. जिसके बाद तमिलनाडु  में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,70,693  हो गई है.

स्वास्थ विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 4,979 नए मरीज पाए गए. जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए है. वहीं 78 लोगों की जान गई है. जिसके बाद पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,70,693 हो गई है. जिसमें  50,294 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक इस महामारी से  2,481 लोगों की जान गई है. वही एक दिन पहले शनिवार को तमिलनाडु में कोरोना के 4807 नए मामलों के साथ 88 लोगों की जान गई थी. यह भी पढ़े: कोरोना की चपेट में तमिलनाडु, 4,280 नए मरीज पाए जाने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख के पार पहुंची, अब तक 14 सौ से ज्यादा की मौत

वहीं महाराष्ट्र कोरोना के अब तक तीन लाख से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. जबकि  1 लाख 66 हजार लोगो ठीक हुए हैं. वहीं  11,596 लोगों की इस घातक महामारी से जान गई है. देश की राजधानी में दिल्ली में अब तक कोरोना के एक लाख 22 हजार मामले पाए जा चुके हैं. वहीं एक लाख एक हजार लोग ठीक हुए हैं. जबकि 3,597 लोगों की कोरोना के चलते जान गई है.

Share Now

\