चेन्नई: कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर महाराष्ट्र सरकार की चिंता बढ़ते ही जा रही है. क्योंकि कोरोना के मामलों को लेकर पहले स्थान पर है. वहीं दूसरे स्थान पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) है. जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं. रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग (State Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 5 हजार मामले पाए गए है. जिसके बाद तमिलनाडु में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,70,693 हो गई है.
स्वास्थ विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 4,979 नए मरीज पाए गए. जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए है. वहीं 78 लोगों की जान गई है. जिसके बाद पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,70,693 हो गई है. जिसमें 50,294 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक इस महामारी से 2,481 लोगों की जान गई है. वही एक दिन पहले शनिवार को तमिलनाडु में कोरोना के 4807 नए मामलों के साथ 88 लोगों की जान गई थी. यह भी पढ़े: कोरोना की चपेट में तमिलनाडु, 4,280 नए मरीज पाए जाने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख के पार पहुंची, अब तक 14 सौ से ज्यादा की मौत
4,979 new #COVID19 positive cases and 78 deaths have been reported in Tamil Nadu today. Total number of cases rise to 1,70,693 including 50,294 active cases and 2,481 deaths: State Health Department pic.twitter.com/wO00wq4ZCS
— ANI (@ANI) July 19, 2020
वहीं महाराष्ट्र कोरोना के अब तक तीन लाख से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. जबकि 1 लाख 66 हजार लोगो ठीक हुए हैं. वहीं 11,596 लोगों की इस घातक महामारी से जान गई है. देश की राजधानी में दिल्ली में अब तक कोरोना के एक लाख 22 हजार मामले पाए जा चुके हैं. वहीं एक लाख एक हजार लोग ठीक हुए हैं. जबकि 3,597 लोगों की कोरोना के चलते जान गई है.