इंसानियत हुई शर्मसार: MP में शराबी पिता ने 11 साल की बेटी को बेचा, तीन दिन तक होता रहा रेप
ध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक शराबी बाप ने अपनी 11 साल की बच्ची को एक 35 साला के युवक को शादी के नाम पर बेच दिया
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुंदेलखंड के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक शराबी बाप ने अपनी 11 साल की बच्ची को एक 35 साल के युवक हाथ शादी के नाम पर बेच दिया. बच्ची से शादी करने के बाद युवक ने उसके साथ तीन दिन से रेप कर रहा था. बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने शादी करने वाले आरोपी और शराबी बाप को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त खबरों के अनुसार छतरपुर जिले में रहने वाला एक शराबी बाप अपनी बेटी को पैसों के लिए शादी के नाम पर 12 मई को 50 हजार रुपये में देवी भास्कर नाम के शख्स से करा दी. देवी उसे नजदीक के एक मंदिर ले गया, जहां उसने बच्ची को एक साड़ी में लपेटकर गले में मंगलसूत्र पहना दिया. इसके बाद वह उसे दुल्हन समझकर अपने घर ले गया. जहां पर उसने मासूम के साथ तीन दिन लगातार बलात्कार किया. बच्ची के साथ हुए बलात्कार से उसके शरीर में दर्द और उसके लगातार रोने पर देवी भास्कर ने उसे उसके गांव के पास छोड़कर चला गया. यह भी पढ़े: मुंबई: 70 साल के बुजुर्ग की शर्मनाक हरकत, 11 साल की बच्ची के साथ कई बार किया रेप
बच्ची अपने गांव पहुंचने के बाद किसी तरह से पुलिस स्टेशन पहुंची. जहां पर उसने शादी के नाम पर बेचे जाने पर पुलिस को सारी बातें बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी देवी भास्कर के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर बच्ची की मां जिसका उसके पति के साथ विवाद होने के बाद वह अलग रह रही है. वह भी सामने आई है. पीड़ित की मां ने अपने बयान में बच्ची को बेचने को लेकर पति के साथ ननद पर भी बच्ची को बेचवाने का आरोप लगाया है.