कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, कांग्रेस के 8 विधायक बने मंत्री
कर्नाटक के राज्यपाल मंत्रियों को शपथ दिलाते हुए (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को अपने छह महीने पुराने कैबिनेट का विस्तार किया और इसमें गठबंधन साझेदार कांग्रेस के आठ सदस्यों को शामिल किया. दो मंत्रियों, रमेश जारकिहोली (नगर प्रशासन) और आर शंकर (वन एवं पर्यावरण) को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। राज्यपाल वजुभाई वाला ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजभवन में ग्लास हाउस में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नए मंत्रियों में सतीश जारकिहोली, एम बी पाटिल, सी एस शिवल्ली, एम टी बी नागराज, ई तुकाराम, पी टी परमेश्वर नाइक, रहीम खान और आर बी थिम्मारपुर शामिल हैं। आठ में से सात मंत्री उत्तर कर्नाटक के हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार रात पार्टी को विस्तार को मंजूरी दे दी थी. यह भी पढ़े: कर्नाटक: कुमारस्वामी आज लेंगे सीएम पद की शपथ, 24 को फ्लोर टेस्ट, कैबिनेट का फॉर्मूला भी तैयार

इससे पहले उन्होंने प्रदेश में पार्टी नेताओं और कर्नाटक प्रभारी सचिव के सी वेणुगोपाल से भेंट की थी और मुद्दे पर चर्चा की थी. रमेश जारकिहोली का कथित रूप से भाजपा नेताओं से मेल-जोल है और वह कैबिनेट तथा पार्टी की बैठकों में नहीं आ रहे हैं. उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनके स्थान पर उनके भाई सतीश जारकिहोली को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.