Chhattisgarh: सुकमा में CRPF जवान ने साथियों पर चलाई गोली, 4 की मौत- 3 जवान घायल
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिसे से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप में हुई मारपीट के मामले में CRPF 50 बीएन के चार जवान शहीद हो गए और 3 घायल हो गए.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिसे से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जिले के मरईगुड़ा (Maraiguda) थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप में हुई मारपीट के मामले में CRPF 50 बीएन के चार जवान शहीद हो गए और 3 घायल हो गए. कैंप में एक जवान ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना में मौके पर चार जवानों की मौत हो गई है, जबकि 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनमें से 1 जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. Chhattisgarh: झीरम घाटी नक्सली हमले की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपे जाने पर कांग्रेस को ऐतराज.
जानकारी के मुताबिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 के आस पास की है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घटना के बारे में ज्यादा जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है.
CRPF जवान ने चलाई गोली
मिली जानकारी के अनुसार मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली कैम्प में किसी बात को लेकर CRPF के 50वी बटालियन के जवानों के बीच विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक जवान ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.
मृतक जवानों के नाम कांस्टेबल धनजी, कांस्टेबल राजीव मंडल और कांस्टेबल राजमणि कुमार यादव हैं. घायलों की पहचान जवान धनंजय केआर सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र केआर, कांस्टेबल धर्मात्मा कुमार और कांस्टेबल मलाया रंजन महाराणा के रूप में हुई है.