COVID-19: चेन्नई में लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से सैलून चला रहा नाई निकला कोरोना पॉजिटिव, 32 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
नाई ने बाल कटवाने और मालिश करने के लिए ग्राहकों के घरों का भी दौरा किया. अबतक नाई के संपर्क में आने वाले 32 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
देश में कोरोना (Coronavirus) से जंग जारी है. इस बीच लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना से निपटने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है, लेकिन देशभर से लॉकडाउन उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला चेन्नई के कोयम्बेडु इलाके का है. यहां लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से सैलून चलाने वाला 36 वर्षीय नाई कोरोना वायरस में संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद उस इलाके में हड़कंप मच गया है. नाई को किलपुक मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है. इस बीच, अधिकारियों ने उसके संपर्क को ट्रैक करना शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, नाई ने बाल कटवाने और मालिश करने के लिए ग्राहकों के घरों का भी दौरा किया. अबतक नाई के संपर्क में आने वाले 32 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. एक अधिकारी ने कहा, हमने परीक्षण के लिए 32 सैंपल लिए हैं और उन्हें टेस्टिंग के लिए भेज दिया है.
नाई की हालत स्थिर बताई जाती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुखार जैसे लक्षण दिखने के बाद नाई खुद टेस्ट कराने गया था, जहां वो कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद नाई की दुकान को सील कर दिया गया है. फिलहाल वो कीलपॉक मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में COVID-19 के 1937 मामले सामने आए हैं. कुल मामलों में से 1,101 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि इस माहामारी से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.