Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने निक्की यादव हत्याकांड को बताया ‘बेहद खौफनाक’
स्वाति मालीवाल ने बुधवार को उस घटना को ‘‘बेहद खौफनाक’’ करार दिया, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी, उसके शव को फ्रिज में रख दिया तथा एक दिन बाद दूसरी युवती से शादी कर ली.
Nikki Yadav Murder Case, 15 फरवरी: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यूडी) की प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बुधवार को उस घटना को ‘‘बेहद खौफनाक’’ करार दिया, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी, उसके शव को फ्रिज में रख दिया तथा एक दिन बाद दूसरी युवती से शादी कर ली.
आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर 17 फरवरी तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि यह घटना दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में नौ और 10 फरवरी की दरमियानी रात हुई तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. Nikki Yadav Murder Case: प्रेमिका की हत्या कर फ्रिज में शव रखने के आरोपी को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कुछ महीने पहले दिल दहलाने वाले श्रद्धा (वालकर) हत्याकांड ने इंसानियत को झकझोर दिया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब निक्की यादव नाम की लड़की को उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मार डाला. (उसने) फ्रिज में लाश रखी तथा अगले दिन किसी और से शादी की. यह बेहद ख़ौफ़नाक (घटना) है. आख़िर कब तक लड़कियाँ ऐसे ही मरती रहेंगी.’’
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में हुई यह घटना श्रद्धा वालकर हत्याकांड के कुछ महीने बाद हुई है. आफताब अमीन पूनावाला (28) ने पिछले साल 18 मई को अपनी ‘लिव इन पार्टनर’ श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के कई टुकड़े कर उन्हें करीब तीन हफ्ते तक फ्रिज में रखा. बाद में उसने शव के टुकड़ों को शहर में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)