मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर के जमात-ए-इस्लामी संगठन पर लगाया प्रतिबंध, आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने का आरोप
मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई (Photo Credit-Twitter)

केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) पर  प्रतिबंध लगा दिया. सरकार ने देश विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों में जुटे होने के कारण अलगाववादी समूह जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर को कथित रूप से राष्ट्र विरोधी और विध्वंसकारी गतिविधियों के लिये गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत गुरुवार को प्रतिबंधित कर दिया. जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर पर देश में देश विरोधी और विध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल होने और आतंकवादी संगठनों के साथ संपर्क में होने का आरोप है.

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शाहदत के बाद से सरकार एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रही है. इससे पहले सरकार ने जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं और समर्थकों को गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद इमरान खान के मंत्री ने कबूला सच, पाकिस्तान में है आतंकी मसूद अजहर

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को घाटी में सुरक्षाबलों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी तादात में छापेमारी कर 150 से अधिक अलगाववादियों और पत्थरबाजों को हिरासत में लिया था. गिरफ्तार किए गए नेताओं में से ज्यादातर नेता जमात-ए-इस्लामी से जुड़े हुए हैं. इनमें संगठन ने राज्य प्रमुख हमीद फयाज भी शामिल थे. गिरफ्तार किए गए नेताओं में केंद्रीय और जिला स्तर के कई नेता शामिल थे.