ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कड़े कानून के बावजूद महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराध कम नहीं हो रहे है. मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के रामनगर इलाके (Ramnagar Area) में 5 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सलियों की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर को ठाणे जिले के शांति नगर पुलिस स्टेशन (Shanti Nagar Police Station) में आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट (POCSO Act) समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) योगेश चव्हाण (Yogesh Chawan) ने कहा, "पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है."
पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता एक ही मोहल्ले में रहते है. शांति नगर थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''घटना उस समय हुई जब रविवार को लड़की रामनगर इलाके में अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी 20 वर्षीय युवक आया और चॉकलेट देने के बहाने लड़की को घर के अंदर ले गया. फिर उसके साथ बलात्कार किया."
Maharashtra | Case registered against a 20-year-old for allegedly raping a 5-year-old girl on November 14 in Ramnagar area of Thane.
The case has been lodged under POCSO Act and IPC Section 376. Search underway for the absconding accused: Yogesh Chawan, DCP
— ANI (@ANI) November 16, 2021
घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस पूछताछ कर रही है. फ़िलहाल पीड़ित मासूम के बयान के अनुसार आगे की जांच पुलिस कर रही है.