CAA विवाद: दिल्ली मेट्रो के 2 स्टेशन जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर के गेट बंद, सभी स्टेशनों और मार्गो पर रेल सेवा सामान्य रूप जारी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हिंसा होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने एहतियातन अपने दो स्टेशनों के गेट बंद कर दिए हैं. ये दो स्टेशन जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर हैं. हालांकि इस मार्ग पर ट्रेनों का परिवहन सामान्य है. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने ट्वीट किया जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हिंसा होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने एहतियातन अपने दो स्टेशनों के गेट बंद कर दिए हैं. ये दो स्टेशन जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर हैं. हालांकि इस मार्ग पर ट्रेनों का परिवहन सामान्य है. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, "जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. हालांकि मौजपुर पर शिव नगर के लिए इंटरचेंज सुविधा जारी है."
डीएमआरसी ने कहा कि सभी स्टेशनों और मार्गो पर रेल सेवा सामान्य रूप से चल रही है. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर सीलमपुर और जाफराबाद में मंगलवार को हिंसा के बाद तनाव फैल गया था. वहीं जामिया नगर में हुई हिंसा की पड़ताल अगर कायदे से पूरी कर ली गई, तो कई बड़े और चर्चित नाम इसकी तपिश में झुलस सकते हैं. मामले को लेकर जामिया नगर थाने में दर्ज एफआईआर तो यही साफ-साफ बयान कर रही है.
कानूनी पचड़े में फंसने वालों में सबसे आगे नाम होगा दिल्ली के एक पूर्व विधायक, आइसा के एक पदाधिकारी/सदस्य, आम आदमी पार्टी की सीवाईएसएस स्टूडेंट विंग का एक पदाधिकारी और एक पदाधिकारी/सदस्य एसआईओ का जामिया नगर थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 0298 तो इस ओर साफ-साफ इशारा कर रही है.