Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान LIC में अपना हिस्सा बेचेगी मोदी सरकार

सरकार LIC में अपनी हिस्सेदारी कम करेगी. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार LIC में अपने हिस्से को बेचेगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credit-ANI)

बजट 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि LIC का निजीकरण किया जाएगा. सरकार LIC में अपनी हिस्सेदारी कम करेगी. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार LIC में अपने हिस्से को बेचेगी. इसके साथ ही एलआईसी का आईपीओ भी आएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया गया है. वित्त मंत्री के इस ऐलान पर लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. वित्त मंत्री ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि IDBI बैंक की शेष पूंजी को स्टॉक एक्सचेंज में बेचा जाएगा.

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बैंकों में लोगों की जमा 5 लाख रुपये तक की राशि अब सुरक्षित रहेगी. पहले ये सीमा सिर्फ 1 लाख रुपये की थी. वित्त मंत्री ने कहा कि 2020-21 के लिए जीडीपी का अनुमान 10 फीसदी का है. इस वित्तीय वर्ष में खर्च का अनुमान 26 लाख करोड़ रुपये का है.

यह भी पढ़ें- Agriculture Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, 16 सूत्रीय फॉर्मूले के तहत किसानों को मिलेगा फायदा.

LIC का होगा निजीकरण-

वित्त मंत्री ने टैक्स पेयर्स को बड़ी सौगात देते हुए ऐलान कि पांच लाख तक आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. वित्त मंत्री ने कहा विकास दर बढ़ाने के लिए टैक्स सही करना जरूरी है. पांच से साढ़े सात लाख की इनकम  पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा.

साढ़े सात से 10 लाख की इनकम वालों को 15 फीसदी टैक्स देना होगा. 10 से 12.5 लाख इनकम वालों को 20 फीसदी टैक्स देना होगा. 12.5 लाख से 15 लाख तक की इनकम वालों को 25 फीसदी टैक्स देना होगा. 15 लाख से ऊपर की इनकम वालों के लिए टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इन्हें पहले की तरह 30 फीसदी टैक्स ही देना होगा.

Share Now

\