अहमदाबाद: देश के कई राज्यों में आतंकी हमलें (Terrorist Attack) को लेकर जारी अलर्ट के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को गुजरात (Gujarat) से लगे भारत-पाकिस्तान जल सीमा पर दो पाकिस्तानी नावों (Pakistani Boats) को जब्त किया है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक यह मछली पकड़ने वाली बोट है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के एक गश्ती दल ने सुबह लगभग 6.30 बजे कच्छ के रण में 'हरामी नाला' क्षेत्र से दो पाकिस्तानी नौकाओं को पकड़ा. सिंगल-इंजन वाले दोनों बोट में कोई नहीं था. फिलहाल बीएसएफ ने पूरे इलाकें में गहन तलाशी अभियान शुरू किया है. हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है.
गौरतलब हो कि खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए सेना के सूत्रों ने गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी कश्मीर और गुजरात के रास्ते देश में घुसकर आतंकवादी हमले की साजिश रच रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लगभग 12 अफगान आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लेपा घाटी में सक्रिय हैं.
Gujarat: Two single-engine Pakistani fishing boats were seized by Border Security Force (BSF) patrolling party in the Harami Nallah area of Rann of Kutch, earlier today.
— ANI (@ANI) August 24, 2019
इसमें बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर के भाई रऊफ असगर ने कश्मीर में एलओसी के पार से आतंकवादी भेजने के लिए 19-20 अगस्त को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर में एक बैठक की थी.
दरअसल, भारत की ओर से जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को रद्द करने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है. इसी क्रम में पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को समाप्त करने के साथ ही इस्लामाबाद से भारतीय राजदूत को भी वापस भेज दिया है.