Jharkhand: शख्स का दावा, 5 साल पहले हादसे में गई थी उसकी आवाज, COVID-19 वैक्सीन लगते ही वापस आ गई
झारखंड के बोकारो के एक शख्स ने अजीबों गरीब दावा किया हैं. बताया जा रहा है कि एक शख्स जिसका नाम दुलारचंद मुंडा है. उसने दावा किया है की पांच साल पहले एक हादसे में उसकी आवाज चली गई थी. वह बराबर से बोल नहीं पा रहा था. लेकिन कोरोना वैक्सीन लगते हुए उसकी आवाज वापस आ गई है
रांची: झारखंड के बोकारो जिले में रहने वाले दुलारचंद मुंडा (Dularchand Munda) नाम के शख्स ने दावा किया है की पांच साल पहले एक हादसे में उसकी आवाज चली गई थी. वह बराबर से बोल नहीं पा रहा था. लेकिन कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) लगते हुए उसकी आवाज वापस आ गई है. कोरोना की वैक्सीन दुलारचंद मुंडा अपने लिए वरदान मान रहा रहा है. क्योंकि हादसे के बाद उसका शरीर बेजान हो गया था, कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
मुंडा बोकारो जिले के पेटरवार के पास सलगाडीह गांव का रहने वाला मुंडा ने दावा करते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन लगने से उसके शरीर में नई जान आ गई है. मुंडा ने बताया की करीब पांच साल पहले एक सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. हादसे में उसकी आवाज भी लड़खड़ाने लगी थी. वह बोल नहीं पाता था. पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी और पूर्व मुखिया महेंद्र मुंडा का भी कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद दुलारचंद की आवाज ठीक हो गई है. यह भी पढ़े: COVID Precaution Doses: कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लेने वालों के लिए सरकार ने बनाया यह नियम, जानिए डिटेल्स
दुलारचंद मुंडा के अनुसार हादसे के बाद शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद करने की वजह से बीते एक साल से उसकी हालत इस कदर खराब हो गई थी कि वह घर में ही बिस्तर पर आराम कर रहा था. जिसकी वजह से उसके घर की रोजी- रोजी को लेकर दिक्कत आ गई. लेकिन अब वह बोल भी सकता है और चल भी सकता है. कोरोना की वैक्सीन उसके लिए वरदान है.