West Bengal Assembly Elections 2021: चाय व्यापार संघ के नेता ने कहा- बंगाल में चाय बागान कर्मियों का वेतन बढ़ाने का BJP का वादा झूठा है

चाय व्यापार संघ के एक नेता ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में चाय बागानों में काम करने वालों का दैनिक न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 350 रुपए किए जाने का भाजपा का वादा झूठा है, क्योंकि पार्टी ने पांच साल पहले असम में चाय श्रमिकों से किए इसी प्रकार के वादे को पूरा नहीं किया है।

BJP | (Photo: PTI)

कोलकाता, 21 मार्च:  चाय व्यापार संघ (Tea Trade Association) के एक नेता ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चाय बागानों में काम करने वालों का दैनिक न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 350 रुपए किए जाने का भाजपा (bjp) का वादा झूठा है, क्योंकि पार्टी ने पांच साल पहले असम में चाय श्रमिकों से किए इसी प्रकार के वादे को पूरा नहीं किया है. यह भी पढ़े:  गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में कहा- कृषक सुरक्षा योजना के तहत हम भूमिहीन किसान को हर साल 4,000 रुपये की सहायता राशि देंगे

भगवा दल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में रविवार को वादा किया कि वह राज्य के चाय बागान कर्मियों का न्यूनतम दैनिक वेतन 202 रुपए से बढ़ाकर 350 रुपए करेगी.

चाय कर्मियों की संयुक्त मंच समिति के नेता जियाउल आलम ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘असम में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणापत्र में चाय कर्मियों को न्यूनतम 351.33 रुपए देने का वादा किया था. पार्टी ने चुनाव जीता, लेकिन वह वादे को पूरा नहीं कर पाई, इसलिए पश्चिम बंगाल के लिए किया गया वादा भी बिल्कुल झूठा है.’’

Share Now

\