कोल्हापुर: महानगरपालिका के सभागृह में BJP के कमलाकार भोपले ने कांग्रेस नगरसेवक शारंगधर देशमुख को किया Kiss, Video हुआ Viral
राज्यभर के कई महानगरपालिकाओं से अक्सर ऐसी खबरें सुनने मिलती है जहां दो अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में मतभेद के चलते बहस और तनातनी हो जाती है. लेकिन आज कोल्हापुर महानगरपालिका में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
कोल्हापुर: राज्यभर के कई महानगरपालिकाओं से अक्सर ऐसी खबरें सुनने मिलती है जहां दो अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में मतभेद के चलते बहस और तनातनी हो जाती है. लेकिन आज कोल्हापुर महानगरपालिका (Kolhapur Municipal Corporation) में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कोल्हापुर महानगरपालिका के सभागृह में आज बीजेपी (BJP) के कमलाकार भोपले (Kamalakar Bhopale) ने कांग्रेस के (Congress) नगरसेवक शारंगधर देशमुख (Sharangadhar Deshmukh) को किस (Kiss) कर दिया. इसी के चलते आज कोल्हापुर महानगरपालिका हर तरफ सुर्खियों में है और चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि इस दौरान सभागृह में महिलाएं भी मौजूद थी और इसी के चलते सभागृह में मौजूद कई लोगों ने इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
कोल्हापुर महानगरपालिका के विरोधी गट ताराराणी आघाडी के नगरसेवक कमलाकर भोपले आज रूलिंग पार्टी की जगह जाकर बैठ गए. उनके करीब कांग्रेस नगरसेवक और मौजूदा समिति के सभापति शारगंधर देशमुख बैठे थे. इस दौरान इनके बीच बातचीत जारी थी. अब क्योंकि कमलाकर भोपले और शारगंधर देशमुख ये दोनों ही विरोध पक्ष के नेता हैं, इन्हें साथ बैठा देखकर मीडिया भी इनकी फोटोज खींचने लगी. इस दौरान कमलाकर ने शारगंधर को किस कर दिया जिसे देखकर सभागृह में मौजूद सभी को चौंक गए.
अब कोल्हापुर महानगरपालिका का ये वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर लोग अपनी प्रतिक्रया भी दे रहे हैं. फिलहाल इस विषय को लेकर कमलाकर भोपले की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.