लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने चुनाव आयोग से की राहुल गांधी की शिकायत, पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग
रविशंकर प्रसाद (Photo Credtis ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  मंगलवार को गुजरात के दौरे पर थे. उस दौरान उन्होंने वहां पर एक रैली के संबोधन के दौरान राफेल विमान सौदे की जांच को लेकर सवाल उठाए थे. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बीजेपी (BJP) ने चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन का मामला बताते हुए बुधवार को चुनाव आयोग में राहुल गांधी के बारे में शिकायत की है वहीं, इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग भी किया है.

बीजेपी के नेताओं का राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने रैली के दौरान प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगा कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से जहां मुलाकात करके राहुल के बारे में शिकायत की वहीं, प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करते हुए चुनाव कराए जाने की अपील की है. यह भी पढ़े: मिशन 2019: यूपी नहीं बल्कि मोदी-शाह के गढ़ गुजरात में पहली बार गरजेंगी प्रियंका गांधी, भाई राहुल संग 28 फरवरी को करेंगी रैली

बीजेपी के नेताओं का कहना है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए यह जरुरी है. इसी दौरान बीजेपी के नेताओं ने चुनाव आयोग को कुछ अधिकारियों की सूची भी दी और कहा कि ये अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करते हैं. इसके अलावा बीजेपी की मांग है कि कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया जाए.

बीजेपी का 42 सीटों में 20 पर जीत का दावा

बता दें कि चुनाव योग के पास शिकायत करने गए बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल में रविशंकर प्रसाद, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, , कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता शामिल थे. ज्ञात हो कि कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच सीधी भिड़ंत है. बीजेपी यहां की 42 में से कम से कम 20 सीटें जीतने को लेकर दावा कर रही है.