Bijnor: 10 साल के लड़के ने 7 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: File image)

बिजनौर, 13 जनवरी : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.यहां 10 साल के लड़के ने 7 साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.धामपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) माधो सिंह बिष्ट ने कहा, "लड़के को हिरासत में ले लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें लड़के पर बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम का आरोप लगाया गया है।"

लड़के को जिला किशोर बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और बाल गृह भेज दिया गया.वहीं लड़की के पिता ने कहा कि वह पढ़ना नहीं जानती है और घटना के वक्त गांव पास के खेत से गन्ने की पत्ती लेने गई थी. यह भी पढ़ें : Mumbai: शादी का झांसा देकर 21 वर्षीय महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार

जब बच्ची वापस आई, तो उन्होंने उसे डरा हुआ और रोते हुए पाया.पीड़िता ने माता-पिता को आपबीती सुनाई.थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार ने घटना की तुरंत पुलिस को सूचना दी.उन्होंने ने कहा, "लड़की के चिकित्सकीय परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.आगे जांच की जा रही है।"