Bihar: जदयू में आए उपेंद्र कुशवाहा बने विधान पार्षद, मंत्री अशोक चौधरी भी मनोनीत
निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल फागू चौहान के आदेश पर मनोनयन कोटे के 12 विधान पार्षदों के नाम की बुधवार को घोषणा कर दी.
पटना, 17 मार्च : निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने राज्यपाल फागू चौहान के आदेश पर मनोनयन कोटे के 12 विधान पार्षदों के नाम की बुधवार को घोषणा कर दी. हाल ही में जदयू में आए उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है, जबकि मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) भी राज्यपाल की ओर से मनोनीत सदस्यों की सूची में शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिथिलेश साहू ने विधान पार्षदों के नामों की अधिसूचना जारी कर दी है.
जदयू की ओर से राज्यपाल कोटे से मनोनीत सदस्यों में उपेंद्र कुशवाहा के अलावा संजय गांधी, ललन सर्राफ, राम वचन राय, अशोक चौधरी और संजय सिंह शामिल हैं. राज्यपाल द्वारा मनोनित सदस्यों में छह जदयू के तथा छह भाजपा के हैं. यह भी पढ़ें :Karnataka Sex Scandal: कर्नाटक के चर्चित सेक्स CD कांड में आया नया मोड़, पीड़िता के पिता ने लगाया बेटी के अपहरण का आरोप, FIR हुई दर्ज
भाजपा की ओर से राज्यपाल कोटे से मनोनीत सदस्यों में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय कुमार सिंह, निवेदिता सिंह, देवेश कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार तथा घनश्याम ठाकुर के नाम शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा हाल ही में अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) का जदयू में विलय कर दिया है. जदयू में रालोसपा के विलय के बाद कुशवाहा को पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया था.