Bihar Shocker: कोरोना संक्रमित पति को बचाने के लिए अस्पताल में छेड़खानी सहती रही पत्नी; आरोपी वार्ड बॉय गिरफ्तार
कोविड वार्ड (Photo Credits: PTI)

पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस के कोहराम से लोग बेहाल हैं, महामारी से निपटना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है. इस बीच, भागलपुर (Bhagalpur) से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक निजी अस्पताल के वार्ड बॉय ने कोविड-19 संक्रमित मरीज की पत्नी के साथ छेडछाड किया. महिला के आरोप के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका यौन उत्पीड़न वार्ड बॉय ने तब किया जब वह कोविड पॉजिटिव पति और माँ की देखभाल करने के लिए अस्पताल में थी. गंगा में शवों के बहने का मामला: NHRC ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, उत्तर प्रदेश और बिहार जारी किया नोटिस

मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस घटना के प्रकाश में आने के बाद मंगलवार को पतराकर नगर (Patrakar Nagar) पुलिस स्टेशन में अस्पताल के वार्ड बॉय के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई. गिरफ्तार अस्पताल कर्मचारी की पहचान ज्योति कुमार (Jyoti Kumar) के तौर पर हुई है. हालांकि पीड़िता के पति की मौत हो चुकी है.

पटना के एसएसपी ने कहा “हमने महिला से संपर्क किया, उसने हमें व्हाट्सएप पर लिखित शिकायत भेजी है. वह व्यक्तिगत रूप से अभी तक पुलिस के पास नहीं आई है. हमने उसकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने दो शिकायतें दी हैं, जिनमें से एक नर्स और वार्ड बॉय द्वारा पैसे मांगने और दूसरा आईसीयू वार्ड में एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का आरोप है.”

उन्होंने कहा “हम मामले की जांच कर रहे हैं, हम सीसीटीवी फुटेज भी देखेंगे. पुलिस सबका बयान भी दर्ज करेगी.” भागलपुर पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है. बता दें कि महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह अस्पताल में अपने साथ हुए बुरे बर्ताव को बयां कर रही है. पीड़िता का कहना है कि वह यह सब कुछ अपने संक्रमित पति की जान बचाने के लिए सह रही थी.

पिछले हफ्ते की शुरुआत में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. शुक्रवार को इंदौर (Indore) पुलिस ने महाराजा यशवंतराव अस्पताल (Maharaja Yeshwantrao Hospital) के दो वार्ड बॉय को कोरोना मरीज से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.