पटना: केरल (Kerala) में एक गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) को पटाखों से भरा अनानास खिलाकर उसकी जान लेने की अमानवीय घटना अब भी सुर्खियों में है. इस दर्दनाक घटना के बाद से हाथी (Elephants) काफी चर्चा में आ गए हैं. एक ओर जहां कुछ लोगों ने हाथी को मारकर लोग इंसानियत को शर्मसार किया है तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो पशुओं के प्रति प्रेम (Love For Animals) की अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसा ही एक अनोखा मामला बिहार से सामने आया है. दरअसल, बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में रहने वाले पशु प्रेमी (Animal Lover) अख्तर इमाम ने अपने दो पालतु हाथियों मोती (Moti) और रानी (Rani) के नाम अपनी पूरी जायदाद (Property) लिख दी है. बेशक उन्होंने ऐसा करके एक अनोखी मिसाल पेश की है, लेकिन इससे उनका पूरा परिवार उनके खिलाफ हो गया है.
पशु प्रेमी अख्तर इमाम का कहना है कि जानवर इंसानों के विपरित काफी वफादार होते हैं. मैंने कई सालों तक हाथियों के संरक्षण के लिए काम किया है. मैं नहीं चाहता कि मेरी मौत के बाद मेरे हाथी अनाथ हो जाएं, इसलिए मैंने अपनी सारी संपत्ति उनके नाम लिख दी है. यह भी पढ़ें: Another Elephant Died In Kerala: गंभीर रूप से घायल हाथी ने तोड़ा दम, पिछले पांच दिनों से चल रहा था इलाज
अपने हाथियों के नाम लिखी पूरी जायदाद
Bihar: Akhtar Imam, an animal lover from Patna, gives his entire property to his two elephants Moti & Rani. He says, "Animals are faithful, unlike humans. I've worked for the conservation of elephants for many years. I don't want that after my death my elephants are orphaned". pic.twitter.com/W64jYsED33
— ANI (@ANI) June 10, 2020
अख्तर इमाम को अपने हाथियों से बहुत प्यार है, क्योंकि एक बार जब उन पर जानलेवा हमला हुआ था, तो हाथियों ने ही उनकी जान बचाई थी. बताया जाता है कि एक बार पिस्तौल हाथ में लेकर बदमाश उनके कमरे की तरफ बढ़ रहे थे, तभी उनके हाथी ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके चलते बदमाश भाग निकले. गौरतलब है कि अख्तर एरावत संस्था के प्रमुख प्रबंधक भी हैं और उनका जीवन हाथियों के लिए ही समर्पित है.