बिहार: गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़, 25 शिव भक्त घायल
खबरों के मुताबिक अब तक 25 लोगों के घायल होने की खबर है. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में लेकर जाया गया है. बता दें कि जलाभिषेक के दौरान कांवड़ियों की भीड़ के बेकाबू होने से भगदड़ मची थी
पटना. सावन के तीसरे सोमवार के दिन बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित प्रसिद्ध गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें भगदड़ में कई कांवड़ियों समेत कई महिला और बच्चे घायल हो गए. खबरों के मुताबिक अब तक 25 लोगों के घायल होने की खबर है. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में लेकर जाया गया है. बता दें कि जलाभिषेक के दौरान कांवड़ियों की भीड़ के बेकाबू होने से भगदड़ मची थी.
सावन के तीसरे सोमवार पर गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त पहुंचे थे. वहीं इस हादसे के बाद मंदिर में जाने पर रोक लगा दिया गया है. वहीं फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. खबरों की माने तो मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए लाखो की संख्या में भक्त मंदिर परिसर में थे.
गौरतलब हो कि पिछले साल बिहार में बेगूसराय जिले के सिमरिया के गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के दौरान मची भगदड़ में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा किया था.