Bihar : बिहार में 13 नए जेल बनेंगे, मौजूदा जेलों की क्षमता बढ़ाई जाएगी

सूत्रों ने बताया कि ये जेल मधेपुरा, कहलगांव, निर्मली, नरकटियागंज, राजगीर, मडोरा, रजौली, सीवान, गोपालगंज, चकिया, पकड़ी दयाल, महनार और सिमरी बख्तियारपुर में बनेंगे। प्रत्येक जेल की क्षमता एक हजार कैदियों की होगी.

प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

पटना, 8 अप्रैल: बिहार सरकार ने शराब से जुड़े मामलों के कारण जेलों पर बढ़ते भारी दबाव को देखते हुए राज्य भर में 13 नए जेलों के निर्माण का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया कि ये जेल मधेपुरा, कहलगांव, निर्मली, नरकटियागंज, राजगीर, मडोरा, रजौली, सीवान, गोपालगंज, चकिया, पकड़ी दयाल, महनार और सिमरी बख्तियारपुर में बनेंगे। प्रत्येक जेल की क्षमता एक हजार कैदियों की होगी. यह पढ़ें: Karnataka : पुलिस कमिश्नर के साथ बहस करने के आरोप में जेडीएस उम्मीदवार समेत सात पर केस

इनके अलावा जेल प्रशासन ने भभुआ, जमुई, औरंगाबाद, अरवल और पालीगंज में भी नए भवन बनाने का निर्णय लिया है. कुल मिलाकर, राज्य सरकार 15 केंद्रीय, मंडल और अनुमंडलीय जेलों के अंदर 33 जेल भवनों का निर्माण करेगी जिनमें 9,819 अतिरिक्त कैदियों को रखा जा सकेगा.

Share Now

\