Bharat Jodo Yatra: दिल्ली में इंट्री करते ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ भरी हुंकार, कहा- 'नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं'

भारत जोड़ो यात्रा के शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी नीतियां नफरत फैलाने की हैं, लेकिन आम लोग सद्भाव चाहते हैं.

राहुल गांधी (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर : भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी नीतियां नफरत फैलाने की हैं, लेकिन आम लोग सद्भाव चाहते हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी और आरएसएस की नीतियां डर और नफरत फैलाने की हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. मैंने नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोली है. शनिवार तड़के बदरपुर सीमा में प्रवेश करने वाली यात्रा सुबह 10.30 बजे आश्रम पहुंचेगी.

वहां से एक छोटे से ब्रेक के बाद मेगा वॉकथॉन दोपहर 1.30 बजे फिर से शुरू होगी और हजरत निजामुद्दीन और इंडिया गेट से होते हुए लाल किला तक पहुंचेगी. लाल किले पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद यात्रा 3 जनवरी तक रुकेगी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक नौ दिनों के ब्रेक के दौरान कंटेनरों की मरम्मत की जाएगी और इसे उत्तर में कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: भाजपा के लिए कोविड वहीं है, जहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ है- राहुल गांधी

उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था, इस दौरान कई भारत यात्री लगभग चार महीने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे. यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद से और फिर 6 जनवरी को पानीपत सीमा पर सनौली खुर्द से फिर शुरू होगी. इस मौके पर अगले दिन पानीपत में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा.

Share Now

\