Bharat Bandh: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का 'भारत बंद' आज, विपक्षी पार्टियों का भी हैं समर्थन, यहां पढ़ें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

कृषि कानूनों के विरोध में किसान नेता अपने जिद पर अड़े हुए हैं कि जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेगी, तब तक उनका यह आंदोलन चलता रहेगा. किसान नेता अपने इस जिद पर एक बार फिर सोमवार यानी आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) द्वारा लाये गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना-प्रदर्शन पिछले करीब दस महीनों से जारी हैं. इस बीच किसान नेता और सरकार के बीच कई बार वार्ता हुई. लेकिन बीच का रास्ता नहीं निकल सका. क्योंकि सरकार जहां इस कानून को वापस नहीं लेना चाहती हैं. वहीं किसान नेता अपने जिद पर अड़े हुए हैं कि जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेगी, तब तक उनका यह आंदोलन चलता रहेगा. किसान नेता अपने इस जिद पर एक बार फिर सोमवार यानी आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है.

भारत बंद में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व के तहत 40 से ज्यादा किसान संगठनों का समर्थन हैं. किसानों का भारत बंद आह्वान सुबह 06 बजे से शाम 04 बजे तक किया गया है. विपक्षी दलों में कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, आम आदमी पार्टी, माकपा से लेकर एनसीपी और टीएमसी सरीखे विपक्षी दलों ने किसान संगठनों का किसानों द्वारा बुलाये गए भारत बंद का समर्थन हैं. विपक्षी पार्टियों में कुछ पार्टियों ने सरकार के विरोध में सड़क पर भी उतरने की बात कही हैं. यह भी पढ़े: Kisan Mahapanchayat: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन होगा और उग्र, 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान

यहां पढ़े क्या खुला रहेगा

ये सभी रहेंगे बंद

भारत बंद में किसानों की तरफ से श्रमिक संघों, ट्रेड यूनियन, कर्मचारियों और छात्र संघ, महिला संगठन और ट्रांसपोर्टरों के समर्थन की बात कही हैं. यानी किसानों के भारत बंद बुलाने के चलते आज लोगों को जहां ट्रैफिक की समस्या से परेशान होना पड़ सकता है. वहीं कही आने-जाने के लिए लोगों को दिक्कत भी हो सकती हैं.

किसानों द्वारा बुलाये गए इस भारत बंद का ज्यादा असर दिल्ली के आसपास के इलाकों के साथ ही पंजाब, हरियाणा में देखने को मिलेगा. हालांकि किसान संगठनों ने कहा है कि वे दिल्ली के अंदर जाकर तो विरोध नहीं करेंगे, लेकिन सीमाओं पर रोड ब्लाक जरूर करेंगे. वहीं भारत बंद के चलते अलग-अलग राज्यों में होने वाले किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राज्यों की पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. ताकि कानून व्यवस्था बिगड़ने ना पाए.

Share Now

Tags

Agricultural Minister Agriculture minister BHARAT BANDH Bharatiya Kisan Union Central Government Central Govt Farm Law Farmers farmers protest live breaking news headlines Modi govt PM Modi Rakesh Tikait अखिल भारतीय किसान महासंघ अखिल भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अस्पताल आम आदमी पार्टी आरजेडी इंटरव्यू उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा उत्तराखंड एआईएफयू एआईकेएम एआईकेएससीसी एपीएमसी एंबुलेंस एमएसपी करनाल रोड कांग्रेस किसान किसान आंदोलन किसान नेता किसान मोर्चा कृषि कानून कृषि बिल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र सरकार केमिस्ट शॉ गैर सरकारी दवाई की दुकान दिल्ली दुकान निजी वाहन पंजाब परीक्षा पीएम मोदी फायर ब्रिगेड बाजार बीएसपी भारत बंद माकपा मोदी सरकार यूनिवर्सिटी राकेश टिकैत राजनाथ सिंह किसान नेता विज्ञान भवन विपक्षी दल शिक्षण संस्थान समाजवादी पार्टी सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रम सार्वजनिक यातायात सिंघु बॉर्डर स्कूल हन्नान मोल्लाह हरियाणा

\