VIDEO: 50 करोड़ रुपये का कुत्ता! बेंगलुरु के एस सतीश ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा वुल्फडॉग, 7 एकड़ में बनाया घर

World's Most Expensive Dog: क्या आप यकीन कर सकते हैं कि एक कुत्ते की कीमत 50 करोड़ रुपये हो सकती है? जी हां, बेंगलुरु के मशहूर डॉग ब्रीडर एस सतीश ने दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते 'वुल्फडॉग' को अपना बना लिया है! यह अनोखा कुत्ता जंगली भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड नस्ल का शानदार मिश्रण है और इसे दुनिया का सबसे महंगा वुल्फडॉग माना जा रहा है.

कैसे हुआ यह महंगा सौदा?

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 51 वर्षीय एस सतीश ने इस दुर्लभ कुत्ते को फरवरी में एक ब्रोकर के माध्यम से खरीदा था. यह वुल्फडॉग इतना खास है कि इसकी उम्र सिर्फ आठ महीने है, लेकिन इसका वजन 75 किलोग्राम और लंबाई 30 इंच है!

भेड़िये जैसी शक्ल वाला अनोखा वुल्फडॉग!

सतीश का कहना है कि यह नस्ल दुनिया में बेहद दुर्लभ है और इसकी शक्ल बिल्कुल किसी जंगली भेड़िये जैसी लगती है! इस नस्ल के कुत्ते को पहली बार किसी ने खरीदा है और यह अमेरिका में पाला गया था. लेकिन भारत में अब यह अनोखा और सुपरस्टार कुत्ता अपनी खास पहचान बनाने आ चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Satish S (@satishcadaboms)

कोकेशियान शेफर्ड: ताकत और फर की मिसाल

कोकेशियान शेफर्ड नस्ल के कुत्ते अपने घने फर और जबरदस्त ताकत के लिए मशहूर हैं. ये कुत्ते मुख्य रूप से जॉर्जिया और रूस के ठंडे इलाकों में पाए जाते हैं और शिकारी जानवरों से रक्षा के लिए पाले जाते हैं.

एस सतीश कौन हैं?

डॉग ब्रीडिंग की दुनिया में एस सतीश किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं! वह इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के प्रमुख हैं. हालांकि, उन्होंने कुछ साल पहले कुत्तों की ब्रीडिंग बंद कर दी थी, लेकिन अब वे अपने दुर्लभ कुत्तों को शो में पेश करके अच्छी कमाई कर रहे हैं.

डॉग शो से जबरदस्त कमाई!

सतीश अपने डॉग शो के जरिए सिर्फ 30 मिनट के शो के लिए 2,200 पाउंड (करीब 2.46 लाख रुपये) और पांच घंटे के शो के लिए 9,000 पाउंड (करीब 10 लाख रुपये) तक कमा लेते हैं. यानी उनका यह डॉग शो किसी फिल्मी इवेंट से कम नहीं!

कुत्तों की दीवानगी, जो स्टारडम से कम नहीं!

सतीश बताते हैं कि उनके डॉग शो में उतनी भीड़ उमड़ती है, जितनी किसी बॉलीवुड अभिनेता की फिल्म स्क्रीनिंग में. लोग उनके कुत्तों को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब रहते हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके कुत्ते भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं!

सात एकड़ में कुत्तों का आलीशान महल!

सतीश के पास एक 'चाउ चाउ' कुत्ता भी है, जो लाल पांडा जैसा दिखता है. अपने पालतू कुत्तों के लिए उन्होंने सात एकड़ में एक भव्य घर बना रखा है. इस विशाल क्षेत्र में अलग-अलग नस्लों के कई कुत्ते रहते हैं. सुरक्षा के लिए पूरी प्रॉपर्टी को 10 फीट ऊंची दीवार और 24/7 सीसीटीवी निगरानी से घेर रखा गया है.

शौक बड़ी चीज़ है!

50 करोड़ रुपये में खरीदा गया यह 'वुल्फडॉग' वाकई चर्चा का विषय बना हुआ है. सतीश का यह कुत्ता न सिर्फ अपनी कीमत बल्कि अपनी अनोखी नस्ल और भेड़िये जैसे लुक के कारण भी सुर्खियों में है. डॉग लवर्स के लिए यह किसी सपने से कम नहीं और सतीश का कहना है कि उनके लिए कुत्तों का जुनून ही सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है!