बाबा विश्वनाथ मंदिर का नया प्रसाद रेट जारी, सुगम दर्शन का टिकट हुआ 250 रुपये

बाबा विश्वनाथ धाम की व्यवस्था में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. अब भक्तों को सुगम दर्शन के लिए 300 के बजाय 250 रुपये का टिकट लेना होगा. वहीं श्रद्धालु अब 200 ग्राम लड्डू केवल 120 रुपये में प्राप्त कर सकेंगे.

बाबा विश्वनाथ मंदिर का नया प्रसाद रेट जारी, सुगम दर्शन का टिकट हुआ 250 रुपये
Kashi Vishwanath Temple | PTI

काशी, 18 अक्टूबर (आईएएनएस). बाबा विश्वनाथ धाम की व्यवस्था में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. अब भक्तों को सुगम दर्शन के लिए 300 के बजाय 250 रुपये का टिकट लेना होगा. वहीं श्रद्धालु अब 200 ग्राम लड्डू केवल 120 रुपये में प्राप्त कर सकेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिसर में जो भी प्रसाद विकता है, उसके मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. पहले शहर में बिकने वाली मिठाई, प्रसाद के रूप में यहां बिकती थी. प्रसाद की शुद्धता, स्वच्छता, पवित्रता को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने यह निर्णय लिया कि प्रसाद का स्वयं निर्माण कराया जाएगा.

सहकारी क्षेत्र के संस्थान बनारस डेयरी की फूड प्रोसेसिंग यूनिट में मंदिर प्रशासन प्रसाद का निर्माण खुद करवा रहा है. बाबा को चढ़ाए गए बेलपत्र के चूर्ण को मिलाकर प्रसाद बनाया जा रहा है. नई रेट लिस्ट के अनुसार श्रद्धालु अब 200 ग्राम लड्डू केवल 120 रुपये में प्राप्त कर सकेंगे.

विश्व भूषण मिश्रा ने कहा कि मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है. श्री विश्वेश्वर धाम में सभी भक्तों के साथ समान व्यवहार किया जाता है और सभी को वीआईपी माना जाता है. हमारे पास सभी के लिए समान सुविधाएं हैं. हालांकि कुछ भक्त मंदिर में अधिक समय बिताना चाहते हैं, इसलिए वे लाइन में प्रतीक्षा करते हैं और फिर परिसर में लंबे समय तक रुकते हैं. कभी-कभी भक्तों के पास व‍िमान या ट्रेन पकड़ने जैसी विशिष्ट समय की बाधाएं होती हैं. इसलिए उनका समय सीमित होता है. ऐसे में उनके दर्शन के लिए एक अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी. उनके टिकट का मूल्य 250 रुपये तय किया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 14 August 2025: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

Gorakhpur: खुले नाले में गिरने से 8 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, ये Video झकझोर कर रख देगा

UP School Holiday: यूपी में 14 से 17 अगस्त तक स्कूलों की छुट्टियां, चेहलुम, स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी के लिए स्कूल बंद

Har Ghar Tiranga: भारत मां, महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का भाव है तिरंगा यात्रा; सीएम योगी

\