Ayodhya Ram Mandir: राम भक्तों का ऐसा हुजूम कि हर कोई रह गया दंग, अब तक 3 लाख लोग कर चुके हैं रामलला के दर्शन, बाहर अब भी भक्तों का सैलाब

रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का सैलाब आ गया है. रामलला के दर्शन को आतुर भक्त कड़ाके की ठंड, अपने आराम की परवाह किए बिना बस अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Ayodhya Ram Mandir | PTI

अयोध्या: रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का सैलाब आ गया है. रामलला के दर्शन को आतुर भक्त कड़ाके की ठंड, अपने आराम की परवाह किए बिना बस अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. भगवान राम के दर्शन के लिए हजारों की तादाद में लगातार श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. राम मंदिर और मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भर गया है. भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मंदिर प्रबंधन को उन्हें संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राम मंदिर के भीतर भी पुलिस स्थिति देख रही है. आमजन के लिए मंदिर खुलने के पहले दिन ही अब तक ढाई से तीन लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं. भक्तों की खुशी, भावुक पल... पीएम मोदी ने शेयर किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का Video, बोले- सालों तक यादों में अंकित रहेगा.

उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और उतने ही संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बाहर हैं. सारी व्यवस्थाएं नियंत्रण में हैं. इसके लिए आठ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. Ram Lalla Pran Pratishtha Video: सदियों का इंतजार खत्म करने वाला वो अलौकिक क्षण जब विराजमान हुए रामलला, देखें प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो.

मंदिर के अंदर भी स्थिति देख रही पुलिस:

राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए अभी भी लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं. स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी मंदिर परिसर में मौजूद हैं. भक्तों को सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार स्थिति पर नजर रखने के लिए राम मंदिर के अंदर मौजूद हैं. दोनों अधिकारी भीड़ नियंत्रण में जुटे रहे. लखनऊ जोन आईजी पीयूष मोर्डिया भी सुबह से अयोध्या में व्यवस्था संभालने में जुटे रहे.

रामभक्तों से भर गई अयोध्या

रामलला के दर्शन के लिए इतनी भीड़ उमड़ रही है जिसका प्रशासन को भी अंदाजा नहीं था. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिसकर्मियों को पहले दिन दर्शन के लिए 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी. लेकिन, करीब 5 से 6 लाख लोग राम मंदिर पहुंच चुके हैं. अभी भी लोगों का अयोध्या पहुंचना जारी है. दोपहर 4 बजे तक तीन लाख लोगों ने रामलला के दर्शन कर लिए.

Share Now

\