
Atishi Dance Video: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हर का मुंह देखना पड़ा. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेता चुनाव हार गए, लेकिन पार्टी की वरिष्ठ नेता नेता आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रही. आतिशी को कालकाजी विधानसभा सीट से जीत के बाद समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खुशी का जश्न मनाया, इस दौरान, उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हरियाणवी सॉन्ग 'बाप तो बाप रहेगा' पर जमकर डांस भी किया.
स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर कसा तंज
आतिशी के इस डांस पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर कर तंज कसा है. स्वाति मालीवाल ने लिखा ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और स्वाति मालीवाल ऐसे जश्न मना रही हैं ?? यह भी पढ़े: Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों को मिली करारी हार, यहां जानें VIP सीटों पर किसे मिली जीत
आतिशी ने समर्थकों के साथ किया डांस
#WATCH | #DelhiElectionResults | AAP winning candidate from Kalkaji Vidhan Sabha and outgoing CM Atishi dances and celebrates her victory with the supporters and party workers. pic.twitter.com/nGbItW5nM7
— ANI (@ANI) February 8, 2025
स्वाति मालीवाल ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और Atishi Marlena ऐसे जश्न मना रही हैं ?? pic.twitter.com/zbRvooE6FY
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 8, 2025
आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी को हराया
कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और आप से आतिशी आमने सामने थी. लेकिन आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हरा दिया. चुनाव प्रचार के दौरान, दोनों नेताओं के बीच तीव्र बहसें भी देखने को मिली. रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर उनके सरनेम को "मर्लेना" से बदलकर "सिंह" करने को लेकर निशाना साधा था. जिसको लेकर जमकर बवाल हुआ था.