Haryana Shocker: युवक की घिनौनी हरकत, पहले भाई बन जान-पहचान बढ़ाई, फिर मौका पाकर अस्मत लूटी

हरियाणा के सोनीपत जिले से एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. खरखौदा शहर की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि एक युवक ने पहले उससे भाई बनकर फोन पर बातचीत शुरू की. इसी का फायदा उठाकर एक दिन वह उसे घर में अकेला पाकर उसकी इज्जात लूट ली

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

Haryana Shocker: हरियाणा के सोनीपत जिले से एक महिला (Woman) के साथ रेप का मामला सामने आया है. खरखौदा शहर की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि एक युवक ने पहले उससे भाई (Brother) बनकर फोन पर बातचीत शुरू की. इसी का फायदा उठाकर एक दिन वह उसे घर में अकेला पाकर उसकी इज्जात लूट ली. महिला का आरोप है युवक ने उसके साथ दुष्कर्म (Rape) करने के साथ ही किसी को इस बात को नहीं बताने को लेकर धमकी भी दी.

महिला के साथ घटित इस वारदात को उसने अपने पति को बताया. जिसके बाद उसके पति आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन (Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई. आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस स्टेशन म दी शिकायत में महिला ने बताया की उसका पति टैक्सी चलाता है और बुकिंग लेकर दूसरे राज्यों में भी जाता रहता है. यह भी पढ़े: Haryana Shocker: नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर वसूल रहे थे रुपये

शिकायत में महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास फोन आया और फोन करने वाला अपना नाम नीरज बताया. उसने उससे उसके पति से बात कराने को कहा. जिस पर उसने अपने पति का दूसरा नंबर दे दिया. लेकिन इसके बाद युवक उसके पास फोन करने लगा और कहने लगा कि वह उसे अपना बड़ा भाई समझे. उसे कभी भी कोई जरूरत लगे तो बताये.

महिला के अनुसार वह भाई बहन के रिश्ते को समझकर वह उस पर विश्वास करने लगी. महिला के आरोप के अनुसार 15 जनवरी को उसके पास नीरज का फोन आया और कहने लगा कि वह खरखौदा आया हुआ है. वह आपके घर पर आना चाहता है. युवक उसके घर ना आये , महिला ने कहा कि उसका पति घर पर नहीं है और वे बाहर गए हुई हैं. घर आने की इस जिद पर महिला ने नीरज के बारे में यह बात बताई.

जवाब में पति ने कहा कि तुम चाय- नाश्ता तब तक दो. मै जल्दी घर आता हूं. जिस पर महिला ने उसे अपने घर आने के लिए कहा. लेकिन वह घर आने के बाद उसके साथ रेप किया. महिला की इज्जत लूटने के बाद उसका पति घर ना पहुंच जाये. वह इस बात को किसी नहीं बताने की बात कह वहां से भाग गया.

Share Now

\