बेटे के मुस्लिम से विवाह करने के चलते कलाकार को केरल के मंदिर में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pxfuel)

चिरुवनंतपुरम, 15 मार्च : कन्नूर जिले में स्थित एक मंदिर समिति ने फैसला किया है कि समिति एक कलाकार को बेटे की एक मुस्लिम महिला से शादी करने के बाद एक उत्सव में अनुष्ठान करने की अनुमति नहीं देगा. यह घटना कन्नूर जिले के करीवेलूर कानियान पारेम्बेथु भगथी मंदिर में हुई. मंदिर समिति ने फैसला किया कि विनोद पणिक्कर अब मंदिर में प्रदर्शन नहीं कर सकता क्योंकि उसके बेटे ने एक मुस्लिम से शादी कर ली है.

पणिक्कर ने कहा कि मैं एक पूराकाली कलाकार हूं और पिछले 37 सालों से ऐसा कर रहा हूं और इससे पहले इस तरह के अपमान का अनुभव मुझे कभी नहीं हुआ. मुझे बताया गया कि मैं इस अनुष्ठान को नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मेरे बेटे ने एक मुस्लिम महिला से शादी की है. यह भी पढ़ें : मेरा सपना है दिल्ली-जयपुर के बीच देश का पहला इलेक्ट्रिक राजमार्ग: मंत्री नितिन गडकरी

'पुरक्कली' उत्तरी केरल के जिलों में भगवती मंदिरों और पवित्र उपवनों में की जाने वाली एक आनुष्ठानिक कला है.