Animal Cruelty: मुंबई के कलिना में शख्स ने कुत्ते का किया बलात्कार, पूरी घटना हुई सीसीटीवी में कैद

सांताक्रूज के कलिना इलाके से कुत्ते के साथ यौन उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है. आरोपी जो कि 20 साल की उम्र का है, सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे में एक फिमेल डॉग का यौन शोषण करते पकड़ा गया है. शख्स के खिलाफ वकोला पुलिस स्टेशन में अननैचुरल सेक्स का मामला दर्ज किया गया है.

dog (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: सांताक्रूज (Santacruz) के कलिना (Kalina) इलाके से कुत्ते के साथ यौन उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है. आरोपी जो कि 20 साल की उम्र का है, सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे में एक फिमेल डॉग का यौन शोषण करते पकड़ा गया है. शख्स के खिलाफ वकोला पुलिस स्टेशन में अननैचुरल सेक्स (Unnatural sex) का मामला दर्ज किया गया है. एनिमल रेस्क्यू एंड केयर ट्रस्ट (ARAC) की चेयरपर्सन सविता महाजन ने आरोपी तौफीक अहमद के खिलाफ वकोला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 के तहत 'अप्राकृतिक यौन संबंध' और पशु से क्रूरता 1960 की रोकथाम की धारा 11 के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोपी एक हॉकर है, जो इलाके में ब्रेड बेचने का काम करता है.

सीसीटीवी वीडियो में वह स्पष्ट रूप से कुत्ते के साथ बलात्कार करते हुए दिखाई दे रहा है. इस सप्ताह प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, वाकोला पुलिस उसे गिरफ्तार करने उसके लोकल एड्रेस पर गई, लेकिन वह अपने मूल स्थान उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुका था. एनिमल रेस्क्यू एंड केयर ट्रस्ट (ARAC) की चेयरपर्सन सविता महाजन ने कहा कि हम पुलिस से उसे जल्द गिरफ्तार करने का अनुरोध करते हैं. यह भी पढ़ें: Man Raped Dog in Navi Mumbai: नेरूल रेलवे स्टेशन पर कुत्ते के साथ दरिंदगी, दिहाड़ी मजदूर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले सप्ताह मुंबई से इसी तरह की घटना सामने आई थी, जहां अहमद शाही नाम के एक 65 वर्षीय सब्जी विक्रेता को पुलिस ने कुत्तों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था. शाही पर धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 429 (जानवरों को नुकसान पहुंचाना) और धारा (11) (1) (ए) के तहत क्रूरता की रोकथाम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\