VIDEO: टोल प्लाजा पर YSRCP नेता डी रेवती की दबंगई, बैरिकेड हटाया और कर्मचारी को जड़ा थप्पड़

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के काजा टोल पर एक टोल प्लाजा कर्मचारी को वाईएसआरसीपी नेता डी रेवती द्वारा थप्पड़ मारे जाने का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर टोल प्लाजा के कर्मचारी ने उन्हें रोका और टोल टैक्स देने को कहा, लेकिन डी रेवती ने टोल टैक्स देने से मना कर दिया, जिसके बाद उनके और कर्मचारी के बीच बहस होने लगी और उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया.

महिला नेता ने टोल प्लाजा कर्मचारी को मारा थप्पड़ (Photo Credits: ANI)

Video: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के गुंटूर जिले (Guntur District) के काजा टोल (Kaja Toll) पर एक टोल प्लाजा कर्मचारी (Toll Plaza Staff) को वाईएसआरसीपी नेता डी रेवती (YSRCP leader D Revathi) द्वारा थप्पड़ मारे जाने का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर टोल प्लाजा के कर्मचारी ने उन्हें रोका और टोल टैक्स देने को कहा, लेकिन डी रेवती ने टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उनके और टोल प्लाजा कर्मचारी के बीच बहस होने लगी. इस दौरान महिला नेता गुस्से से बौखला उठीं और उन्होंने न सिर्फ टोल प्लाजा पर लगे बैरिकेड्स हटा दिए, बल्कि कर्मचारी को थप्पड़ भी मार दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना का एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें महिला नेता बैरिकेड्स हटाती और टोल प्लाजा कर्मचारी को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा पर डी रेवती अपनी गाड़ी के सामने लगाए गए बैरिकेड को हटाती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि इस दौरान टोल प्लाजा के अधिकारी उन्हें ऐसा न करने का अनुरोध कर रहे हैं. बैरिकेड हटाने से रोकने पर रेवती एक टोल कर्मचारी के कॉलर को पकड़कर उसे थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही हैं. बता दें कि इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अभी तक रेवती या फिर उनकी पार्टी से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक के चालक से हाथापाई, टोल प्लाजा के छह कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ बदसलुकी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में नेशनल एक्सप्रेस-वे से भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. बताया जाता है कि टोल टैक्स का भुगतान करने के लिए कहे जाने पर गुस्साए आधा दर्ज से ज्यादा लोगों ने टोल प्लाजा के कर्मचारी की पिटाई कर दी थी.

Share Now

\