Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा हमला, कहा- '2014 में आए थे और 2024 में हो जाएंगे विदा' (Watch Video)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जो 2014 में आए थे, वो लोग 2024 में विदा हो जाएंगे.
प्रतापगढ़, 5 अक्टूबर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जो 2014 में आए थे, वो लोग 2024 में विदा हो जाएंगे. अखिलेश यादव गुरुवार को प्रतापगढ़ में आयोजित सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने 2022 में थोड़ा परिवर्तन किया था, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरा परिवर्तन होगा। यूपी से आए थे, यूपी से बाहर चले जाएंगे.
इंडिया के साथ मिलकर एनडीए को हराने का काम पीडीए करेगा.सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है. इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर मुकदमे लाद दिए जा रहे हैं. आम आदमी परेशान है. सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. प्रतापगढ़ में ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जिस दिन यहां सपा कार्यकर्ताओं को अन्याय का सामना न करना पड़ता हो. यहां की जनता अपने ऊपर हो रहे अन्याय को भूलने वाली नहीं है. यह भी पढ़े: खिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन अस्पतालों में न डॉक्टर, न ही दवाएं
Video:
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का प्रतिनिधिमंडल देवरिया जाएगा और दोनों परिवारों से मिलेगा. दोनों परिवारों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा. ये सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है. अगर आप ऐसी बात करते हैं तो जो-जो अधिकारी वहां रहे हैं, जिसने दोनों परिवारों को न्याय नहीं दिया है, चाहे वो डीएम, एसपी, आईजी और डीआईजी से लेकर लेखपाल तक क्यों न हो, हर जिम्मेदार अफसर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए। जरूरत पड़े तो उन्हें टर्मिनेट कर देना चाहिए.