दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'खराब' और 'अत्यंत खराब'
राजधानी दिल्ली के लोधी रोड क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स तड़के पीएम 2.5 का स्तर 218 और पीएम 10 का स्तर 217 दर्ज किया गया जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है.
राजाधानी दिल्ली (Delhi) एवं उससे सटे क्षेत्रों में ठंड के दस्तक के साथ ही जहरीले प्रदूषण (Pollution) ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. प्रदूषण के हालात को देखते हुए राजधानी दिल्ली में 14 और 15 नवंबर को दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे. वहीं बात करें आज की वायु की गुणवत्ता के बारे में तो राजधानी दिल्ली के लोधी रोड (Lodhi Road) क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तड़के पीएम 2.5 का स्तर 218 और पीएम 10 का स्तर 217 दर्ज किया गया जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है.
दिल्ली के अलावा उससे सटे राज्य हरियाणा (Haryana) में आज केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के अनुसार एनआईएसई ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 301 अंको के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है, वहीं नोएडा के सेक्टर- 62 क्षेत्र में वायु गुणवत्ता 221 अंको के साथ 'खराब' श्रेणी में है.
यह भी पढ़ें- प्रदुषण का कहर: गुरुग्राम और फरीदाबाद में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 5 नवंबर तक रहेंगे बंद
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में आज भी सुबह की शुरुआत धुंधली रहीं. स्मॉग की चादर ने पूरे सूबे को अपने आगोश में रखे हुए है. पिछले दिनों प्रदूषण कम होने के बाद जो लोग राजधानी स्थित इंडिया गेट घूमने आए, उन्हें निराश होना पड़ा. सैलानियों को खुली हवा में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब हो कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और 500 के पार 'बेहद गंभीर' के श्रेणी में आता है