AIR Force Global Ranking: वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय वायुसेना चीन और फ्रांस से भी आगे, पाकिस्तान का दूर-दूर तक नाम नहीं

भारतीय वायुसेना की ताकत लगातार बढ़ रही है. अपनी आधुनिकता, लॉजिस्टिक सपोर्ट, हमला करने, बचाव करने की क्षमता के दम पर भारतीय वायुसेना आज दुनिया की तीसरी सबसे बेहतर वायुसेना बन चुकी है. भारतीय वायुसेना अपनी ताकत से चीन, फ्रांस और इजराइल जैसे देशों की सशक्त वायुसेना को भी पीछे छोड़ चुकी है.

भारतीय वायुसेना (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की ताकत लगातार बढ़ रही है. अपनी आधुनिकता, लॉजिस्टिक सपोर्ट, हमला करने, बचाव करने की क्षमता के दम पर भारतीय वायुसेना आज दुनिया की तीसरी सबसे बेहतर वायुसेना बन चुकी है. भारतीय वायुसेना अपनी ताकत से चीन, फ्रांस और इजराइल जैसे देशों की सशक्त वायुसेना को भी पीछे छोड़ चुकी है. इस लिस्ट में पाकिस्तान तो भारत के सामने कहीं नहीं है. भारतीय वायुसेना अमेरिका और रूस के बाद तीसरे नंबर पर है.

आधुनिक सैन्य विमान की विश्व निर्देशिका (WDMMA) ने 2022 की ग्लोबल एयर पॉवर्स रैंकिंग प्रकाशित की. इस रिपोर्ट में IAF को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फ़ोर्स (चीनी एयरफोर्स) से ऊपर रखा है. न्यूज नाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना को जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ), इजरायली वायु सेना और फ्रेंच एयर एंड स्पेस फोर्स से भी ऊपर रखा गया है.

भारत के लिए यह गर्व की बात है वहीं भारत को आंख दिखाने वाले दुश्मनों के लिए यह एक चेतावनी है. भारतीय वायुसेना अपनी रक्षा के साथ-साथ दुश्मन को खत्म करने का पूरा दम खम रखती है. इंडियन एयरफोर्स की ताकत लगातार बढ़ रही है. आधुनिक विमानों के साथ-साथ दुश्मन को तबाह करने वाले बेजोड़ हथियारों की ताकत से आसमान में भारतीय वायुसेना का परचम और बुलंद होता जा रहा है.

पाकिस्तान का नाम लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं

दुनिया की सबसे बेहतरीन, खतरनाक और ताकतवर टॉप 10 वायुसेनाओं में पाकिस्तानी एयरफोर्स का नाम नहीं है. इस लिस्ट में जहां नंबर 1 पर अमेरिकी वायु सेना है, WDMMA ने अमेरिकी एयर फोर्स को 242.9 TvR दिया है. इसके पास 5209 एयरक्राफ्ट्स हैं. इसमें से 4167 एयरक्राफ्ट हर समय किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहते हैं.

दूसरे नंबर पर रूसी वायु सेना का दबदबा है. रूसी एयरफोर्स को 114.2TvR मिला है, जिसके पास कुल मिलाकर 3829 एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें से 3063 कसी भी वक्त रेडी टू फ्लाई रहते हैं.

भारतीय वायुसेना को 69.4 TvR मिला है. इसके पास कुल मिलाकर 1645 एयरक्राफ्ट्स हैं, इसमें से 1316 एयरक्राफ्ट किसी भी समय रेडी टू फ्लाई के लिए तैयार रहते हैं. बता दें कि चीन के पास भारत से ज्यादा एयरक्राफ्टस हैं, लेकिन राफेल के आने और तेजस फाइटर जेट और कई अन्य तरह के आधुनिकीकरण की वजह से भारत चीन को पीछे छोड़ चुका है.

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स को 63.8 TvR मिला है. चीनी वायु सेना के पास 2084 एयरक्राफ्ट्स हैं. इसमें से 1667 एयरक्राफट्स हर समय रेडी टू फ्लाई के लिए एक्टिव रहते हैं.

Share Now

\