Agra Corona Update: आगरा वालों के लिए अच्छी खबर, 100 दिनों बाद कोरोना का एक भी केस नहीं आया सामने
कोरोना वायरस/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आगरा: ताजनगरी में 100 दिनों से अधिक समय के बाद कोविड-19 (Covid-19) का एक भी मामला नहीं पाया गया. इससे अत्यधिक तनाव वाले चिकित्सा (Treatment) बुनियादी ढांचे को काफी राहत मिली. वैसे, पिछले कुछ दिनों में केवल दो या तीन मामले ही देखे गए. अधिकारियों (Officers) के अनुसार, मार्च 2020 से अब तक कुल मामलों की संख्या 25,709 है. मरने वालों की कुल संख्या 453 है. अब सक्रिय मामलों की संख्या 63 है. अब तक 11,95,181 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. रिकवरी रेट 97.99 फीसदी है. Agra Paras Hospital Case: कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर जनता का आगरा प्रशासन पर बढ़ा आक्रोश

जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, क्योंकि प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. चिकित्सा बिरादरी ने यूं तो अभी आसन्न तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी नहीं करती है, लेकिन लोगों से कहा है कि वे सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते रहें.

इस बीच, नेमिचंद होम्योपैथिक अस्पताल के डॉक्टरों ने तीसरी लहर को रोकने के लिए नि:शुल्क निवारक दवाएं बांटनी शुरू कर दी है. निदेशक प्रदीप गुप्ता ने दावा किया कि होम्योपैथी में कोविड-19 और यहां तक कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए पर्याप्त दवाएं हैं. अस्पताल ने बड़ी संख्या में गंभीर मरीजों का इलाज किया है.

गुप्ता ने अफसोस जताया, हालांकि, सरकार ने हमें कोई अवसर नहीं दिया है या वैकल्पिक उपचारों के लिए सहायता प्रदान नहीं की है.