न्यूयॉर्क में बाघिन कोरोना वायरस से हुई संक्रमित, भारत में अलर्ट जारी- सभी चिड़ियाघरों में CCTV से 24 घंटे नजर रखने का आदेश
पिजरें में बंद सिंह ( फोटो क्रेडिट- wikimedia commons)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया में हाहकार मचा हुआ है. लोगों की मौत हो रही है. लाखों की संख्या में संक्रमित हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. लेकिन अब कोरोना वायरस का नया चेहरा सामने भी आने लगा है. कोरोना वायरस सिर्फ इंसानों के लिए घातक नहीं है बल्कि जानवरों को यह अपना शिकार बना रहा है. अमेरिका में एक बाघनी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद पूरी दुनिया सतर्क हो गई है. वहीं भारत सरकार ने भी सुरक्षा के लिहाज से कदम उठाना शुरू कर दिया है. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (Central Zoo Authority) ने इससे जुड़े अधिकारीयों को निर्देश दिया है वे सीसीटीवी के मध्यम से जानवरों के हाव-भाव पर नजर रखें. इस दौरान सतर्क रहें. संदिग्ध स्थिति में जांच करने को भी कहा है.

दरअसल अमेरिका के न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघिन कोरोना पॉजिटिव हो गया है. संदेह जताया जा रहा है कि ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक बाघिन भी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुई है. वहीं अमेरिका के कृषि विभाग के नेशनल वैटनरी सर्विसेज लैबरोटरीज की माने तो जानवरों में COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने की पहली घटना करार दिया है. अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ब्रोंक्स चिड़ियाघर 16 मार्च से ही जनता के लिए बंद कर दिया गया था. यह भी पढ़ें:- अब जानवरों में फैलने लगा कोरोना, न्यूयॉर्क के ब्रोनक्स जू में नादिया नामक बाघिन COVID- 19 से संक्रमित.

ANI की ट्वीट:-

अमेरिका से आई इस खबर के बाद देशभर में चिंता पसर गया है. अगर बात भारत की करें तो कोरोना वायरस यहां अपना असर तेजी से दिखा रहा है. भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से 109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे देश में इसके संक्रमण के कुल मामले 4,067 हो चुके हैं. अगर कोरोना का असर जानवरों पर भी होने लगा तो आने वाले समय में देश के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो जाएगी.