सावधान!!! त्योहारों के सीजन में खाद्य पदार्थो में मिलावट जारी, अधिकारियों ने छह क्विंटल मिलावटी ‘मावा’ किया जब्त
त्योहारी सीजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खाद्य पदार्थो में मिलावट के प्रति कड़ा रुख अपनाये जाने के बाद मुजफ्फरनगर में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को एक कोल्ड स्टोरेज यूनिट से छह क्विंटल मिलावटी ‘मावा’ जब्त किया है.
मुजफ्फरनगर: त्योहारी सीजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खाद्य पदार्थो में मिलावट के प्रति कड़ा रुख अपनाये जाने के बाद मुजफ्फरनगर में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को एक कोल्ड स्टोरेज यूनिट से छह क्विंटल मिलावटी ‘मावा’ जब्त किया है. खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के मद्देजनर मिठाइयां बनाने के लिए मिलावटी मावे का इस्तेमाल किया जा रहा था. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने बताया की यूनिट से अन्य खाद्य नमूने भी एकत्रित करके जांच के लिए भेजे गए हैं.
हम आपको बता दे कि इससे पहले भी मुजफ्फरनगर में छपार गांव के भैंसरहेड़ी में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर दो क्विंटल मिलावटी मावा बरामद किया था. त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटी दुग्ध व दुग्ध पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा था. जहां मौके से अधिकारियों को बड़ी मात्रा में ईसबगोल की भूसी भी मिली थी, जिसके चलते मावे के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए थे.